प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (24 अप्रैल) को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ स्पष्ट और पूरी तरह से गैर-राजनीतिक वार्ता में अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की और कई किस्से साझा किए। इस दौरान अक्षय कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बेहद मजेदार और गैर राजनीतिक बातचीत हुई। प्रधानमंत्री आवास पर हुए इस इंटरव्यू में अक्षय ने पीएम मोदी से उनकी दिनचर्या, खान-पान की आदतों, पसंद और बचपने के किस्सों पर सवाल पूछे हैं। अक्षय ने इसे गैर-राजनीतिक इंटरव्यू बताया है।

पीएम मोदी मोदी ने अपने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर बातचीत में अक्षय को बताया, “मुझे हमेशा आश्चर्य होता है कि देश मुझसे कैसे प्यार करता है और मुझे कितना कुछ देता है।” मोदी ने कहा कि उन्होंने कभी भी प्रधानमंत्री बनने के बारे में नहीं सोचा था क्योंकि उनकी पृष्ठभूमि में ऐसा कुछ नहीं था कि वह इस बारे में सोचते। आम लोग ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं, उन्होंने कहा कि विचार (जैसे कि एक दिन प्रधानमंत्री बनना) केवल उन लोगों के मन में आ सकते हैं जो पृष्ठभूमि के साथ-साथ एक विशेष परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
पीएम मोदी ने कहा, “लेकिन मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि ऐसी है जैसे अगर मुझे अच्छी नौकरी मिल जाती, तो मेरी मां ने पड़ोसियों को गुड़ बांटे होते क्योंकि हमने कभी इससे आगे नहीं सोचा था। हमने कभी भी अपने गांव के बाहर कुछ नहीं देखा।” उन्होंने कहा, “यह यात्रा शुरू हो गई और देश ने मुझे स्वीकार किया। जिम्मेदारियां भी मेरे ऊपर अपने आप आ गईं। मेरे व्यक्तिगत दृष्टिकोण के अनुसार, यह (प्रधानमंत्री बनना) अस्वभाविक है क्योंकि मेरा जीवन और दुनिया वर्तमान राजनीतिक माहौल में फिट नहीं बैठते है।”
इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया कि उनके साढ़े-तीन चार घंटे सोने की बात सही है। उन्होंने कहा, “सभी यही कहते हैं कि मैं अपनी नींद बढ़ाऊं। राष्ट्रपति ओबामा जब मुझे मिले तो वो भी सबसे पहले इसी को लेकर उलझ गए, बोले मोदी जी क्यों ऐसा करते हैं। हम दोनों अच्छे दोस्त हैं तो ‘तू-तारी’ करके बुलाते हैं एक दूसरे को। तो बोले तू ऐसा क्यों करता है तुझे आज पता नहीं है, ये तेरा नशा है काम का तुम करते रहोगे लेकिन तुम अपना नुकसान कर रहे हो और वो जब भी मिलते हैं कहते हैं तुम मेरी बात मानते हो कि नहीं मानते हो, नींद बढ़ाई कि नहीं बढ़ाई। अब पता नहीं मेरा बॉडी साइकल ऐसा हो गया है कि कम समय में मेरी नींद पूरी हो जाती है।”
अक्षय कुमार के साथ प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स का आरोप है कि इस चुनावी समय में एक गैर-राजनीतिक इंटरव्यू के भी राजनीतिक असर हो सकते हैं। वैशाली नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ”इस तरह मोदी खुद का प्रचार करते हैं। खुद का प्रचार करने का ये शर्मनाक तरीका है।” वहीं, शशांक ने लिखा है, ”इस इंटरव्यू से बेहतर होता कि मोदी जी पर बनी फिल्म रिलीज कर दी जाती। चल क्या रहा है देश में भाई?” पत्रकार मानक गुप्ता ने ट्वीट किया है, “प्रचार-प्रसार में मोदी-शाह की टीम का कोई मुक़ाबला नहीं. हर बार एक नया आइडिया..!! मानना पड़ेगा”
देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
प्रचार-प्रसार में मोदी-शाह की टीम का कोई मुक़ाबला नहीं. हर बार एक नया आयडीया..!! मानना पड़ेगा ? #ModiWithAkshay
— Manak Gupta (@manakgupta) April 24, 2019
It was better to release the film on Modiji instead of this interview..
Chal kya raha hai Desh me bhai??? #ModiWithAkshay
— SHASHANK BARANWAL (@followshashank1) April 24, 2019
So this is how Modi is now promoting himself.
Shameful way to advertise oneself— Vaishali ✌? (@TimeTideRide) April 24, 2019
चाय पकौड़े से लेकर सेना और सेटेलाइट तक पर राजनीति कर लेने के बाद मोदीजी गैर रसजनीतिक इंटरव्यू देते हुए क्यूट लगते हैं ?#ModiWithAkshay
— Kirtish Bhatt (@Kirtishbhat) April 24, 2019
इस इंटरव्यू में भक्तों को भले ही कुछ मिल जाए, जनता के मतलब का कुछ नया नहीं था।#ModiWithAkshay
?⬆️↕️⤵️⤴️#AkshayWithModihttps://t.co/KBvukT00Kg— ?अबकी बार चौकन्ना मतदार? (@VTibdewala) April 24, 2019
Obama mere acche dost hain, tu keh ke baat karte hain. "Tu aisa kyun karta hai"
Obama : Hello Narendra, How are tu? (2019) #ModiWithAkshay
— History of India (@RealHistoryPic) April 24, 2019
If an Indian Actor can become a PM ?
Why cant an Canadian Actor become a Journalist ?#ModiWithAkshay pic.twitter.com/KB5ZS99vK7— My Fellow Indians (@MyFellowIndians) April 24, 2019
चलो किसी ‘कुमार’ को इंटरव्यू तो दिया। ?
— व्यंग्यकार Umashankar Singh ? (@umashankarsingh) April 24, 2019
कनाडा के नागरीक अक्षय कुमार को हमारे साहब इंटरव्यू दे सकते है।
लेकिन अपने देश के निष्पक्ष पत्रकार रविश कुमार और अभिसार शर्मा को कभी इंटरव्यू नही दे सकते।
आख़िर इन दोनों पत्रकारों से इतना क्यों डरते है साहब??
— बेबाक़ आवाज़ (@BebakAawaj) April 24, 2019
‘आपकी पत्नी मुझपर गुस्सा निकालती हैं’
अक्षय कुमार के साथ इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना का भी जिक्र किया। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी की भी जमकर चर्चा हो रही है जो उन्होंने अक्षय की पत्नी ट्विंकल पर की। अक्षय कुमार के एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा कि आपकी पत्नी ट्विंकल खन्ना अक्सर सोशल मीडिया पर मुझ पर गुस्सा उतारती हैं। पीएम मोदी की बात सुनकर अक्षय कुमार मुस्कुराते रहे। इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या आप सोशल मीडिया पर आपके बारे में जो रिएक्शन आते हैं उसे खुद पढ़ते हैं।
इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा- “मैं बिलकुल देखता हूं। मुझे दुनियाभर की जानकारी मिलती है। मैं आपका भी ट्विटर देखता हूं और ट्विंकल खन्ना जी का भी देखता हूं। कभी-कभी तो मुझे लगता है कि वो मेरे ऊपर गुस्सा निकालती हैं ट्विटर पर तो उसके कारण आपके परिवारिक जीवन में बड़ी शांति रहती होगी। उनका पूरा गुस्सा मुझ पर निकल जाता होगा, इसलिए आपको बड़ा आराम मिलता होगा, तो इस प्रकार से मैं आपके काम आया हूं।”
#WATCH PM Narendra Modi speaks on Akshay Kumar & Twinkle Khanna pic.twitter.com/r0Y2fCjaK0
— ANI (@ANI) April 24, 2019
वहीं, मोदी की इंटरव्यू में कही इस बात पर तुरंत ट्विंकल ने ट्विटर पर जवाब दिया है। ट्विंकल ने लिखा, ‘मैं इसको सकारात्मक तरीके से देखती हूं, प्रधानमंत्री न सिर्फ मेरे अस्तित्व से वाकिफ हैं, बल्कि मेरे काम को भी पढ़ते हैं।’ साफ है कि ट्विंकल ने पीएम मोदी के इस बयान का बहुत ही सकारात्मक तरीके से हैंडल किया है। उन्होंने खुशी जाहिर की है कि पीएम मोदी उनके लिखे ट्वीट्स को पढ़ते हैं।
I have a rather positive way of looking at this-Not only is the Prime Minister aware that I exist but he actually reads my work 🙂 ? https://t.co/Pkk4tKEVHm
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 24, 2019