VIDEO: बॉलीवुड सिंगर पलक मुछाल की मां से शो के दौरान बदसलूकी, स्टेज पर जमकर हुआ हंगामा

0

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर पलक मुछाल की मां के साथ एक लाइव शो में बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। पलक का आरोप है कि टीम के सदस्य ने कथित तौर पर उनकी मां के साथ अभद्रता की थी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फोटो- haribhoomi

इंडिया टीवी हिंदी की ख़बर के मुताबिक, बीते मंगलवार की रात वह आगरा में ताज महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने के लिए पहुंची थीं। इस महोत्सव में पलक के साथ उनकी मां और भाई भी पहुंचा थे। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो गया है कि पलक बीच में अपनी लाइव परफोर्मेंस छोड़कर यहां से चली गईं।

ख़बर के मुताबिक, पलक स्टेज पर अपनी परफोर्मेंस दे रही थीं, तभी आयोजक समिति के सांस्कृतिक संयोजक और गजल गायक सुधीर नारायण ने प्रस्तुति के दौरान ही पलक के पास जाकर उन्हे होली का गाना गाने के लिए कह दिया। लेकिन पलक की मां को उनका इस तरह से स्टेज पर आना बिल्कुल पसंद नहीं आया।

जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरु हो गई और इसी बीच पलक के भाई पलाश भी आ गए। पलाश अपनी मां के साथ इस बदतमीजी को देख खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने सुधीर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। वहीं दूसरी ओर पलक भी इससे काफी नराज थीं।

इसी बीच पलक को भी गुस्सा आ गया और वो आयोजक से माफी मांगने के लिए कहने लगीं। उन्होंने कहा, ‘सीधे माफी मांगो। हम इसे सहन नहीं कर सकते, तुम्हारी ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई?’ इस दौरान स्टेज पर मौजूद लोगों ने इस मामले को संभालने की कोशिश की।

जनसत्ता.कॉम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, गायिका पलक का कहना है कि सुधीर नारायन ने उनकी मां के साथ बदतमीजी की, जिसके कारण उन्हें कार्यक्रम बीच में छोड़कर जाना पड़ा। इस कार्यक्रम में कई उच्च अधिकारी मौजूद थे, जिनमें डीएम गौरव दयाल भी शामिल थे। डीएम ने इस मामले को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उनका कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

देखिए वीडियो :

 

Previous articleसरकार को राहत: भारत ने विकास दर में चीन को पछाड़ा, तीसरी तिमाही में 7.2 फीसदी रही GDP
Next articleमध्य प्रदेश उपचुनाव: सेमीफाइनल में मजबूत बनकर उभरी कांग्रेस, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #शिवराज_का_अंत