After LS speaker adjourned the house post Gaikwad's statement, Shiv Sena MPs surrounded Aviation minister Gajapati Raju: Sources
— ANI (@ANI) April 6, 2017
अगर मैं किसी को दुख पहुंचाया तो संसद से माफी मांगता हूं, लेकिन एयर इंडिया कर्मचारी से नहीं। गायकवाड़ ने एयर इंडिया की सीएमडी को हटाए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा, ”दुर्भाग्य की बात ये है कि ये दुर्व्यवहार करने वाले आज बेगुनाह बनकर घूम रहे हैं और मेरे उड़ने के अधिकारों पर पाबंदी लगा दी है। मेरे अधिकारों का हनन हो रहा है।”
शिव सेना सांसद ने कहा, ”मैं गृहमंत्री जी से विनती करता हूं कि मुझपर एफआईआर दर्ज कराई गई है। अटेम्प्ट टू मर्डर का आरोप लगा है, क्या हथियार था मेरे पास, एक सांसद के ऊपर हत्या की कोशिश का आरोप? मेरी विनती है कि धारा 308 हटाई जाए।
Lok Sabha speaker Sumitra Mahajan holds a meeting with Home Minister, Civil Aviation Minister & Shiv Sena MPs on Gaikwad issue.
— ANI (@ANI) April 6, 2017
हमने सुना था कि अंग्रेज अंधा कानून चलाते थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ट्रेन से सामान सहित फेंकने वाले अंग्रेज, नरेंद्र मोदी जी को वीजा नकारने वाली अमरीका और एक सुर से मुझपर प्रतिबंध लगाने वाली विमान कंपनियां, इनमें एकतरफा अन्याय प्रक्रिया की पात्रता है।”
पिछले दिनों कुछ ऐसी ख़बर मिली थी कि, उन्होंने एअर इंडिया में 5, इंडिगो और स्पाइस जेट में एक-एक बार टिकट बुक करने की कोशिश की, लेकिन हर बार कैंसल कर दी गई। उन्होंने डॉक्टर और प्रोफेसर के नाम टिकट बुक कराना चाहा, लेकिन तब भी नहीं मिली।
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि, रवींद्र गायकवाड़ पर 23 मार्च को एअर इंडिया के स्टाफर से मारपीट करने और 25 बार सैंडिल मारने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सांसद पर दर्ज केस की जांच कर रही है।
सांसद के खिलाफ आईपीसी 308 और 355 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ एयर इंडिया समेत 6 एयरलाइंस कंपनियों ने ऐक्शन लेते हुए उनकी हवाई यात्रा पर बैन लगाया है।