किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पहुंच राकेश टिकैत से मिले शिवसेना नेता संजय राउत

0

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजीपुर में किसानों के प्रदर्शन स्थल पर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की। राउत दोपहर में करीब एक बजे यहां पहुंचे और मंच के पास टिकैत तथा अन्य प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। बता दें कि, किसानों के विरोध स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘26 जनवरी के बाद जिस तरह से यहां तोड़फोड़ हुई और राकेश टिकैत तथा आंदोलन के दमन की कोशिश की गई, हमने महसूस किया कि किसानों के साथ खड़े रहना और पूरे महाराष्ट्र, शिवसेना तथा उद्धव ठाकरे साहब की ओर से समर्थन करना हमारी जिम्मेदारी है।’

टिकैत ने कहा कि किसानों का विरोध राजनीतिक नहीं है और किसी राजनी तिक दल के नेता को मंच पर स्थान या माइक नहीं दिया गया है। बीकेयू के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसान दो महीने से अधिक समय से यहां डटे हुए हैं। प्रदर्शनकारी किसान नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। शुरू में किसान संगठनों ने कहा था कि उनका आंदोलन राजनीतिक नहीं है लेकिन हाल ही में उन्होंने खुले मन से नेताओं का स्वागत किया है।

वर्ष 2019 तक भाजपा के नेतृत्व वाले राजग की प्रमुख सहयोगी शिवसेना उन 19 विपक्षी दलों में से एक है जिसने 29 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया और किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया है। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल, समाजवादी पार्टी सहित अन्य दलों के नेताओं ने गाजीपुर का दौरा किया था।

राकेश टिकैत ने 31 जनवरी को कहा था कि संयुक्त किसान मोर्चा ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में राजनीतिक दलों को अनुमति नहीं दी थी, लेकिन विरोध स्थलों पर ’लोकतंत्र का मज़ाक उड़ाने के बाद ही’ राजनीतिक दलों से समर्थन लिया।

इस बीच यूपी गेट (गाजीपुर सीमा) पर मंगलवार को लोहे और कंक्रीट ढांचे से बैरीकेड लगा दिए गए और बाड़बंदी कर दी गयी। इसके अलावा सड़कों पर कीलें लगा दी गयी ताकि कोई प्रदर्शनकारी दिल्ली की ओर नहीं बढ सके।

Previous article“Build bridges, not walls!..Modi style of governance”: Rahul Gandhi rips into Modi government in two tweets
Next articleदिल्ली की अदालत ने पत्रकार मनदीप पुनिया को जमानत दी, पुलिस ने 30 जनवरी को सिंधु बॉर्डर से किया था गिरफ्तार