श्रीदेवी की याद में भावुक हुईं शिल्पा शेट्टी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया यह वीडियो

0

बॉलीवुड की पहली ‘फीमेल सुपरस्टार’ और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक निधन से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि फिल्म इंडस्ट्री सहित पूरे देश में गम का महौल है। श्रीदेवी के निधन के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हे अपने तरीके से याद कर रहा है। इसी बीच, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने श्रीदेवी की याद में उनका एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

कुछ महीनों पुराना यह वीडियो करण जौहर के घर का बताया जा रहा है, जिसमें शिल्पा शेट्टी, श्रीदेवी के अलावा मनीष मल्होत्रा भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में शिल्पा, श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ देखने के लिए अपने फैन्स से अपील कर रही हैं। इसी बीच श्रीदेवी ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुन सभी अपनी हंसी नहीं रोक पाते।

इस वीडियो में श्रीदेवी और शिल्पा काफी मस्ती करते हुए दिख रहे हैं और करण और मनीष भी फुल एन्जॉय कर रहे हैं।वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘इस संडे की मीठी यादें हमेशा मेरी दिल में बसी रहेंगी। श्री जी में आपको हमेशा इसी तरह याद करूंगी, जिंदगी और प्यार से भरपूर, अमूल्य लम्हें।’ साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘यह वीडियो उन सबके लिए है, जो उनसे प्यार करते थे।’

बता दें कि, ख़बर लिखे जाने तक इस वीडियो को 11 लाख 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, 900 से ज्यादा लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है।

देखिए वीडियो :

बता दें कि, हिंदी फिल्मों की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री कही जाने वाली 54 वर्षीय अदाकारा की 24 फरवरी को दुबई स्थित एक होटल के बाथरूम में मौत हो गई थी। डिनर से पहले बाथरूम गईं श्रीदेवी चक्कर आने के बाद बेहोश होकर पानी भरे बाथटब में गिर गईं। देर तक डूबे रहने से उनकी सांस थम गई।

हालांकि, उनके मौत के तुरंत बाद कार्डिएक अरेस्ट की वजह से निधन की बात सामने आई थी। दुबई के अभियोजक कार्यालय ने अभिनेत्री का पार्थिव शरीर 72 घंटे बाद उनके शोकाकुल परिवार को सौंप दिया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार को दुबई से मुंबई लाया गया।

Previous articleVIDEO: त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद कई जिलों में हिंसा, समर्थकों ने गिराई लेनिन की मूर्ति, लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे
Next articleसामाजिक मुद्दों में सांस्कृतिक शैली में अलख जगाने की कोशिश- ‘छोटी सी आशा’