पॉर्न और अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच, दिल्ली की एक अदालत ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा और अन्य के खिलाफ कथित तौर पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध करने वाले एक कारोबारी की याचिका पर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। शिकायतकर्ता के वकील ने कहा कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मानसी मलिक ने पुलिस को कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले में अगली सुनवाई नौ नवंबर को निर्धारित की है।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, विशाल गोयल ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने 2018 में मुंबई की एक कंपनी में लाखों रुपये निवेश करने के लिए प्रेरित करके उनके साथ धोधाखड़ी की। निवेश करने के बावजूद उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला और कंपनी के शेयर की कीमत गिर गई। शिकायत में आरोप लगाया गया है, ‘‘इन आरोपियों ने जानबूझकर शिकायतकर्ता को 41,33,782 रुपये का निवेश करने के लिए प्रेरित किया और इस रकम का इस्तेमाल उन्होंने अपने व्यक्तिगत लाभ और अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया।’’
शिकायतकर्ता ने कहा है कि राज कुंद्रा और अन्य लोगों ने उन्हें आकर्षक रिटर्न मिलने का झांसा देते हुए अपनी कंपनी में निवेश करने के लिए राजी किया। गोयल ने कहा कि उन्हें हाल में पता चला कि कंपनी मोबाइल ऐप से अश्लील फिल्में बनाने का व्यवसाय कर रही थी। वकील साहिल मुंजाल और रिया गांधी के जरिए दाखिल शिकायत में कहा गया है, ‘‘इस तरह की अवैध गतिविधियों और गलत कार्यों के कारण शिकायतकर्ता के साथ धोखाधड़ी हुई और निजी हितों, गलत कार्यों के लिए उनके धन का गबन हुआ।’’
उन्होंने धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात, सूचना प्रौद्योगिकी कानून, महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) कानून और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) कानून सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है। उत्तरी रोहिणी थाने के प्रभारी द्वारा शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद कारोबारी ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने को लेकर अदालत का रुख किया था।
बता दें कि, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 19 जुलाई को पॉर्नोग्राफी मामले में मुंबई की काइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पॉर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किए गए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है।