“कुछ सहानुभूति रखें”: ड्रग मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान के समर्थन में आए शशि थरूर, हंसल मेहता ने भी किया अभिनेता का बचाव

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर अभिनेता के बचाव में आ गए हैं। उन्होंने पूरे मामले पर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शशि थरूर ने कहा कि शाहरुख खान के पीछे लोग जिस तरह से पड़े हैं और उनकी परेशानी में मजे ले रहे हैं, उससे उन्हें घृणा होती है।

शशि थरूर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल की तिरुअनंतपुरम सीट से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार को ट्वीट किया, “मैं मादक पदार्थों का कोई प्रशंसक नहीं हूं और मैंने कभी इन्हें लेने की कोशिश नहीं की, लेकिन जिस तरह से शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर उनके पीछे पड़े लोग उनकी परेशानी में मजे ले रहे हैं, उससे मुझे घृणा हो रही है।”

लोकसभा सांसद थरूर ने अपने ट्वीट मे आगे कहा, “जरा सहानुति रखें, सार्वजनिक बदनामी बहुत हो चुकी। 23 साल के व्यक्ति को इतना रगड़ना ठीक नहीं है।”

वहीं, फिल्ममेकर हंसल मेहता ने शाहरुख खान का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि माता- पिता के लिए अपने बच्चे को इस तरह से परेशानी में देखना दर्दनाक होता है। यह तब और भी मुश्किल हो जाता है जब लोग कानून को अपना काम करने देने से पहले ही फैसला देने लगते हैं। यह माता-पिता और माता-पिता-बच्चे के रिश्ते के लिए अपमानजनक और अनुचित है।

मुंबई में क्रूज पर आयोजित रेव पार्टी में पकड़े गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीन लोगों को सोमवार को कोर्ट में जमानत नहीं मिल पाई है। आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक एनसीबी (NCB) की हिरासत में भेजा दिया गया है। 7 अक्टूबर को तीनों की फिर से पेशी होगी।

शनिवार रात एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर छापेमारी के बाद आर्यन खान, मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट समेत आठ को हिरासत में लिया था। लंबी पूछताछ के बाद रविवार को इन्हें औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया।

Previous article“Have some empathy”: Shashi Tharoor comes to Shah Rukh Khan’s defence after son Aryan Khan arrested in drug case
Next articleत्रिपुरा में BJP विधायक ने की सीएम ममता बनर्जी की तारीफ, पीएम मोदी पर साधा निशाना; बोले- “केंद्र और राज्यों में भाजपा निरंकुश शैली में सरकारें चला रही है”