बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर अभिनेता के बचाव में आ गए हैं। उन्होंने पूरे मामले पर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शशि थरूर ने कहा कि शाहरुख खान के पीछे लोग जिस तरह से पड़े हैं और उनकी परेशानी में मजे ले रहे हैं, उससे उन्हें घृणा होती है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल की तिरुअनंतपुरम सीट से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार को ट्वीट किया, “मैं मादक पदार्थों का कोई प्रशंसक नहीं हूं और मैंने कभी इन्हें लेने की कोशिश नहीं की, लेकिन जिस तरह से शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर उनके पीछे पड़े लोग उनकी परेशानी में मजे ले रहे हैं, उससे मुझे घृणा हो रही है।”
लोकसभा सांसद थरूर ने अपने ट्वीट मे आगे कहा, “जरा सहानुति रखें, सार्वजनिक बदनामी बहुत हो चुकी। 23 साल के व्यक्ति को इतना रगड़ना ठीक नहीं है।”
I am no fan of recreational drugs & haven’t ever tried any, but I am repelled by the ghoulish epicaricacy displayed by those now witch-hunting @iamsrk on his son’s arrest. Have some empathy, folks. The public glare is bad enough; no need to gleefully rub a 23yr old’s face in it.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 4, 2021
वहीं, फिल्ममेकर हंसल मेहता ने शाहरुख खान का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि माता- पिता के लिए अपने बच्चे को इस तरह से परेशानी में देखना दर्दनाक होता है। यह तब और भी मुश्किल हो जाता है जब लोग कानून को अपना काम करने देने से पहले ही फैसला देने लगते हैं। यह माता-पिता और माता-पिता-बच्चे के रिश्ते के लिए अपमानजनक और अनुचित है।
It is painful for a parent having to deal with a child getting into trouble. It gets compounded when people begin to arrive at judgements before the law takes its course. It is disrespectful and unfair to the parent and to the parent-child relationship. With you @iamsrk.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 4, 2021
मुंबई में क्रूज पर आयोजित रेव पार्टी में पकड़े गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीन लोगों को सोमवार को कोर्ट में जमानत नहीं मिल पाई है। आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक एनसीबी (NCB) की हिरासत में भेजा दिया गया है। 7 अक्टूबर को तीनों की फिर से पेशी होगी।
शनिवार रात एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर छापेमारी के बाद आर्यन खान, मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट समेत आठ को हिरासत में लिया था। लंबी पूछताछ के बाद रविवार को इन्हें औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया।