शाहरुख खान की बेटी सुहाना की बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, ट्रोलर्स बोले- शर्म करो

0

बॉलीवुड के किंग और बादशाह कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान और उनके बच्चे हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है। इसी बीच सुहाना खान की एक फोटो सामने आई है, जिसमें उन्होंने ब्राउन कलर की बिकिनी पहनी हुई है। अपनी इस तस्वीर को लेकर सुहाना सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ गई है और लोग उन्हें जमकर सुना रहें है।

photo- Social media

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इस तस्वीर को शाहरुख के छोटे बेटे अबराम खान के फैन क्लब और बॉलीवुड की वेबसाइट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर में सुहाना के साथ छोटे भाई भी धूप का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं इल तस्वीर में उनके साथ कुछ लोग भी हैं जिनके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

बता दें कि, उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है। एक तरफ जहां सुहाना के फैन्स फोटो की तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ये बात तो सही है कि सबको अपनी-अपनी पसंद के कपड़े पहनने की आजादी है, लेकिन हर काम का एक दायरा होता है और उसे कोई पार करे तो ये अच्‍छी बात नहीं है।

वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, तुम ये मत भूलो कि मुसलमान हो। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, हम तुम पर शर्मिंदा हैं सुहाना, जो करना है करो। लेकिन इंडियन कल्चर के हिसाब से ही अपनी फोटो को शेयर किया करो।

@iamsrk @gaurikhan Cutiee still on vacation ?❤?

A post shared by AbRam Khan (@iamabramkhan) on

बता दें कि, इससे पहले भी सुहाना खान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं और वो अपनी कई तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ चुकी है। सुहाना मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं और एक एक्टर बनना चाहती हैं।

बता दें कि, अभी कुछ दिनों पहले ही शाहरुख खान ने सुहाना और गौरी खान की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘जिंदगी जीने का कोई तय तरीका नहीं होगा, यह एक मां से होती है और यह अब इस महिलाओं की तस्वीर देखिए… सच ही है।’ शाहरुख की यह इमोशनल लाइन लोगों के दिलों को छू गई और इंस्टाग्राम यूजर्स शाहरुख की जमकर तारीफ कर रहें थे।

Suhana Khan #suhanakhan #fbsuhanakhan

A post shared by ??????????? (@dancinginst) on

Previous articleIAS टॉपर टीना डाबी ने जमकर की PM मोदी की तारीफ, प्रधानमंत्री के साथ शेयर की तस्वीर
Next articleMira Rajput takes control of Shahid Kapoor’s Instagram page and posts embarrassing photos; we are not complaining!