“आप को इतने लोग भला बुरा कहते है फिर भी आप ऐसे कूलमाइंड से उनको कैसे सह लेते हो?”, फैन के इस सवाल पर शाहरुख खान ने दिया मजेदार जवाब

0

हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर भी करते रहते हैं। इस बीच, शाहरुख खान ने सोमवार को ट्विटर पर #AskSRK का एक ओपन सेशन रखा जिसमें उनके फैंस से उनसे कई सारे सवाल पूछे। शाहरुख ने भी फैंस को निराश नहीं किया और कई सारे सवालों के जवाब दिए। इनमें से कुछ सवाल काफी मजेदार भी थे जिनके शाहरुख ने भी मजाकिया जवाब दिए।

शाहरुख खान

शाहरुख खान ने #AskSRK सेशन शुरू करने से पहले एक ट्वीट किया था, ‘एक गुड आइडिया है। चलिए #AskSRK खेलते हैं। लेकिन ज्यादा लंबे समय तक नहीं क्योंकि मुझे जाना है और करना है… कुछ नहीं… चलिए इस हैशटैग के साथ शुरुआत करिए।’ इस तरह शाहरुख खान के फैन्स उनसे अपने दिल की बातें जमकर पूछ रहे हैं. ट्विटर पर यह हैशटैग ट्रेंड भी कर रहा है।

दरअसल, इसी सेशन के बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने शाहरुख खान से पूछा, ‘सर आप को इतने लोग भला बुरा कहते है फिर भी आप ऐसे कूलमाइंड से उनको कैसे सह लेते हो?’ इस पर किंग खान ने यूजर को जबरदस्त जवाब दिया। शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा, “बापू जी ने सिखाया था.. बुरा मत देखो, ना सुनो, ना कहो। उसी का पालन करता हूँ आज तक।”

शाहरुख खान का यह जवाब अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस जवाब को खूब पसंद कर रहे है और इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कई फैंस ऐसे भी थे जो शाहरुख के अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

बता दें कि, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम हैं। शाहरुख ने अपनी फिल्मों के दम पर ही अपनी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग मेनटेन की है। शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वो अपनी फिल्मों से जुड़ी बातें शेयर करते हैं। इसके साथ ही वो फैन्स के ट्वीट्स का जवाब भी देते रहते हैं।

Previous articleGunman, identified as 51-year-old Gabriel Wortman, responsible for Canada’s worst mass shooting; at least 16 killed
Next articleBJP MP Tejasvi Surya deletes old tweet insulting Arab women as demand for action grows across GCC