राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जुड़े मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े की ईमानदारी पर एक बार फिर से सवाल उठाते हुए सनसनखीजे खुलासा किया है।
नवाब मलिक ने बुधवार को केंद्र सरकार की एजेंसी की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि, “उन्होंने (एनसीबी) पहले कहा कि वे हस्तक्षेप करेंगे, शाम तक उन्होंने कहा कि चूंकि पत्र पर कोई हस्ताक्षर या नाम नहीं था, इसलिए कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ। लेकिन चिट्ठी में लगे आरोपों को देखते हुए अगर फिर भी अनदेखी की जाए तो यह पूरी संस्था पर सवाल खड़ा करता है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “एनसीबी कहता रहा कि वह इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर जांच कर रहा है… मैं मांग करता हूं कि विजिलेंस कमेटी समीर वानखेड़े, प्रभाकर सेल, किरण गोसावी और वानखेड़े के ड्राइवर माने के कॉल डिटेल रिकॉर्ड हासिल करे। इलेक्ट्रॉनिक जांच होगी तो सब कुछ साफ हो जाएगा।”
इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा, “लगभग एक साल से एक प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसके आधार पर दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को बुलाया गया था, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है … हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है … और मालदीव यात्रा पर भी सच्चाई का पता लगाने की जरुरत है।”
मंत्री ने आगे कहा, “जन्म प्रमाण पत्र या ‘निकाहनामा’ जो मैंने ट्वीट किया था, अगर वे मुझे गलत साबित करते हैं, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा … मैं उनसे (समीर वानखेड़े) इस्तीफा देने के लिए नहीं कह रहा हूं, लेकिन वह कानून के अनुसार अपनी नौकरी खो देंगे।”
नवाब मलिक ने कहा कि, “कहा जा रहा है कि क्रूज़ ड्रग मामले में जांच को भटकाने के लिए नवाब मलिक पिछले 20-22 दिन से अलग-अलग तरह से चीज़ों को सामने ला रहा है। मेरा काम है कि अगर कोई आंख पर पट्टी बांध ले तो उसको खोलना मेरा फर्ज़ है।”
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, “क्रूज़ की पार्टी फैशन टीवी ने आयोजित की थी। बिना महाराष्ट्र सरकार की जानकारी के, कोविड प्रोटोकॉल होने के बावजूद कोई भी अनुमति महाराष्ट्र पुलिस से, राज्य के गृह विभाग से नहीं ली गई। इसको चलाने की अनुमति शिपिंग निदेशक से ली गई थी।”
उन्होंने रेड के दौरान क्रूज़ की CCTV की मांग करते हुए कहा कि, “जो लोग जांच करने आए हैं मैं उन्हें कहता हूं कि क्रूज़ की CCTV मंगवाओ, जैसे खंगालेंगे दुनिया का बहुत बड़ा ड्रग माफिया उस पार्टी में था। उन्हीं लोगों ने ये पार्टी आयोजित की थी, खेल तो हो गया लेकिन खेल का खिलाड़ी दाढ़ी लिए हुए क्यों घूम रहा है इसका जवाब NCB को देना पड़ेगा। इस पूरे खेल में दाढ़ी वाले की मित्रता वानखेड़े साहब से भी है।”
इसके साथ ही महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, “अगर हम समीर वानखेड़े का फर्जीवाड़ा खोल रहे हैं तो पूरी भाजपा क्यों छटपटा रही है? क्या जिन्न की जान तोते में है? पूरी भाजपा वानखेड़े को लेकर छटपटा रही है कि कहीं पोपट मर गया तो भाजपा तो नहीं मर जाएगी।”