‘महाभारत’ में आमिर खान को लेकर वाहियात सवाल करने वालों को जावेद अख्तर के बाद अब शबाना आजमी ने भी लगाई लताड़

0

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के क्लाइमैक्स शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन इस प्रोजेक्ट से फ्री होते ही आमिर अपने अगले प्रोजेक्ट पर जुट जाएंगे। और ये देश की अब तक की सबसे मंहगी फिल्म होगी। जी हां, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ करने के बाद आमिर अब तक के बॉलीवुड इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म ‘महाभारत’ करने जा रहे हैं।

(Photo by Abhinav Saha/Hindustan Times via Getty Images)

फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक भारत की सबसे महान ग्रंथ ‘महाभारत’ पर बनने वाली मेगा बजट फिल्म सीरीज में आमिर खान प्रमुख भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म के लिए रिलायंस कंपनी (RIL) के मालिक और भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी को-प्रोड्यूसर होंगे। महाभारत के सीरीज के लिए 1000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बजट होगा। पिछले दिनों रमेश बाला ने बताया है कि हॉलीवुड की ‘लॉर्ड ऑफ रिंग्स’ और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की तर्ज पर बॉलीवुड में महाभारत पर फिल्मों की सीरीज बनाई जाएगी।

रमेश बाला के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर कुल 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बड़े बजट की सीरीज के सह-निर्माता मुकेश अंबानी होंगे। इसमें आमिर खान को कास्ट करने की बात कही जा रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ”ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को पूरा करने के बाद आमिर खान महाभारत सीरीज पर बनने वाली फिल्म में काम शुरू करेंगे।’

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ ‘महाभारत’

इस बीच फिल्म में आमिर की भूमिका को लेकर ‘सोशल मीडिया’ पर ‘महाभारत’ शुरू हो गया है। भारत में बसे फ्रेंच मूल के राजनीतिक लेखक और पत्रकार फ्रेंकॉइस गॉतियर ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिस पर बहस छिड़ गई है। दरअसल गॉतियर ने लिखा, ‘मुस्लिम आमिर खान को क्यों हिंदू के सबसे प्राचीन और पवित्र महाकाव्य महाभारत में भूमिका निभानी चाहिए? क्या नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार कांग्रेस की तरह ही बनने जा रही है जो सेक्युलिरज्म के नाम पर खड़ी रहती है? क्या मुस्लिम किसी हिंदू को मोहम्मद साहब के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करने देंगे?’

गॉतियर का यह विवादित ट्वीट देख मशहूर गीतकार जावेद अख्तर भड़क गए कि उन्होंने इस विदेशी शख्स को ‘लुच्चा’ करार देते हुए जमकर लताड़ लगाई। जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, ‘लुच्चा कहीं का! क्या तुमने इस महान महाकाव्य पर फ्रांस में पीटर ब्रूक्स के प्रोडक्शन को नहीं देखा है? मैं यह जानना चाहूंगा कि तुम्हें हमारे देश में विकृत और जहरीले विचार फैलाने के लिए कौन सी विदेशी एजेंसी पैसे देती है?’

वहीं इस विवाद में अब जावेद अख्तर की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी भी शामिल हो गई हैं। जावेद अख्तर के ट्वीट पर शबाना आजमी ने भी सवाल उठाने वाले एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि, ‘तुम्हारे हिसाब से जो नाजी का रोल निभाता है, उसे यहूदी विरोधी भावनाओं को रोकना चाहिए? या जो व्यक्ति एक हत्यारे का रोल निभाता है, उसे हकीकत में उनमें से एक होना चाहिए?’

बता दें कि फ्रेंच पत्रकार के इस वाहियात ट्वीट की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं जावेद अख्तर के जवाब को सोशल मीडिया यूजर्स का भारी समर्थन मिल रहा है। बता दें कि आमिर खान ने अभी हाल ही में देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करने का अपना इरादा बदल लिया और तय किया कि अगले 10 साल तक वो महाभारत में काम करेंगे।

जावेद अख्तर को लोगों ने किया समर्थन

 

 

 

Previous articleBJP अध्यक्ष अमित शाह की चिट्ठी का चंद्रबाबू नायडू ने दिया करारा जवाब
Next articlePriya Prakash Varrier’s wink, Salman Khan’s one-liner and Honey Singh’s rap dominate Vadodara Police’s new campaign