बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के क्लाइमैक्स शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन इस प्रोजेक्ट से फ्री होते ही आमिर अपने अगले प्रोजेक्ट पर जुट जाएंगे। और ये देश की अब तक की सबसे मंहगी फिल्म होगी। जी हां, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ करने के बाद आमिर अब तक के बॉलीवुड इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म ‘महाभारत’ करने जा रहे हैं।

फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक भारत की सबसे महान ग्रंथ ‘महाभारत’ पर बनने वाली मेगा बजट फिल्म सीरीज में आमिर खान प्रमुख भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म के लिए रिलायंस कंपनी (RIL) के मालिक और भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी को-प्रोड्यूसर होंगे। महाभारत के सीरीज के लिए 1000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बजट होगा। रमेश बाला ने बताया है कि हॉलीवुड की ‘लॉर्ड ऑफ रिंग्स’ और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की तर्ज पर बॉलीवुड में महाभारत पर फिल्मों की सीरीज बनाई जाएगी।
After #ThugsOfHindostan , @aamir_khan will start working on a movie series based on #Mahabharat#RIL 's #MukeshAmbani to co-produce..
This will be mostly in the lines of #TheLordOftheRings , #GameofThrones in-terms of production value..
₹ 1000+ Crs Budget for the series.. pic.twitter.com/iz2kLZW5tv
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 21, 2018
रमेश बाला के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर कुल 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बड़े बजट की सीरीज के सह-निर्माता मुकेश अंबानी होंगे। इसमें आमिर खान को कास्ट करने की बात कही जा रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ”ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को पूरा करने के बाद आमिर खान महाभारत सीरीज पर बनने वाली फिल्म में काम शुरू करेंगे।’
इस बीच भारत में बसे फ्रेंच मूल के राजनीतिक लेखक और फ्रेंकॉइस गॉतियर ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिस पर बहस छिड़ गई है। दरअसल गॉतियर ने लिखा, ‘मुस्लिम आमिर खान को क्यों हिंदू के सबसे प्राचीन और पवित्र महाकाव्य महाभारत में भूमिका निभानी चाहिए? क्या नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार कांग्रेस की तरह ही बनने जा रही है जो सेक्युलिरज्म के नाम पर खड़ी रहती है? क्या मुसलमान किसी हिंदू को मोहम्मद साहब के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करने देंगे?’
गॉतियर का यह विवादित ट्वीट देख मशहूर गीतकार जावेद अख्तर भड़क गए कि उन्होंने इस विदेशी शख्स को ‘लुच्चा’ करार देते हुए जमकर लताड़ लगाई। जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, ‘लुच्चा कहीं का! क्या तुमने इस महान महाकाव्य पर फ्रांस में पीटर ब्रूक्स के प्रोडक्शन को नहीं देखा है? मैं यह जानना चाहूंगा कि तुम्हें हमारे देश में विकृत और जहरीले विचार फैलाने के लिए कौन सी विदेशी एजेंसी पैसे देती है?’
You scoundrel, have you not seen peter brooks production of this great epic Mahabharsta in France . I would like to know which foreign agency is paying you to spread this kind of perverse and poisonous thoughts in our country
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 21, 2018
जावेद अख्तर के जवाब को सोशल मीडिया यूजर्स का भी भारी समर्थन मिला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की ये ‘महाभारत’ पांच भागों में बनाई जाएगी। फिल्म को हॉलीवुड की ‘हिट सीरीज़ हैरी पोर्टर’ या ‘गेम ऑफ़ थार्न्स’ की तर्ज़ पर बनाई जाएगी, जिसमें सब कुछ भव्य होगा।
बता दें कि आमिर खान ने अभी हाल ही में देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करने का अपना इरादा बदल लिया और तय किया कि अगले 10 साल तक वो महाभारत में काम करेंगे और इस दौरान पांच भागों में महाभारत की अलग अलग कहानियों पर फिल्म बनाई जाएंगी।
जावेद अख्तर को लोगों ने किया समर्थन
Javed Saab. People like Gautier are repeat offenders. Unfortunately the rabid right treats him like a poster boy
— Citizen Yogesh Leela Pawar (@powerofyogesh) March 22, 2018
@fgautier26 Just go watch this beautiful 'Hindu' composition. https://t.co/QdcG6SV6Y1
The singer #MohammedRafi, composer #Naushad & lyricist #ShakeelBadayuni were all #Muslim. And yet no film song has ever been as Hindu in ethos!!!— Citizen Yogesh Leela Pawar (@powerofyogesh) March 22, 2018
Sir no foreign agency is paying them..these all are ghar ke bhedi .This might be id of some fakirchand with thia fake identity..And these days political parties are paying to this IT cell..
— Jatinder Singh (@shunty70) March 22, 2018
I would love to see any artist, irrespective of religion, to be in it. Aamir will be awesome. You can tell the millions (probably you are in contact with them) to shut there eyes and not see it.
— Sumit (@Sumit_SDsharma) March 22, 2018