बेटे की शादी की खातिर स्कूल की छुट्टी घोषित करा दी मुख्य अध्यापिका ने

0

मुख्य अध्यापिका सईदा अजुंम ने अधिकारियों की आज्ञा के बिना ही दूर-दूर से पढ़ने आए करीब 300 बच्चों की जम्मू कश्मीर के डोडा में सरकारी स्कूल की छुट्टी कर दी।

बच्चों सहित पूरे स्टाफ को छुट्टी पर भेजने की वजह ये थी कि उस दिन मुख्य अध्यापिका के बेटे की शादी थी।

जम्मू कश्मीर की शिक्षा निदेशक स्मिता सेठी ने बताया कि बिना सरकारी घोषणा के स्कूल को बंद कराया गया। गांव के सरपंच ने बताया कि उसे मालूम था कि स्कूल बंद होने की सूचना नोटिस बोर्ड पर लगाई गई है मुख्य अध्यापिका के हस्ताक्षर के साथ।

शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिये है और बिना बताये अवकाश पर जाने वाले अध्यापकों कड़ी कारवाई की बात कहीं।

Previous articleGirl was made to unbotton her jeans in front of Sakshi Maharaj in Uttar Pradesh
Next articleलड़की की जींस के बटन खुलवाकर देखें साक्षी महाराज ने चोट के निशान