दक्षिण कश्मीर के बिजबेहारा से SBI की ATM मशीन चोरी

0

जम्मू-कश्मीर में बैंकों पर चोरों का कहर लगातार जारी है। इसी बीच ख़बर है कि, दक्षिण कश्मीर में कल देर रात कुछ अज्ञात लोग भारतीय स्टेट बैंक का पूरा एटीएम मशीन ही अपने साथ लेकर चले गए।

file photo

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के बिजबेहारा में कल देर रात भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एटीएम मशीन चोरी हो गई। फिलहाल, अधिकारी जांच में जुट गए है। अधिकारी अभी इसी की जांच कर रहें कि इस एटीएम मशीन में कितना पैसा था।

ख़बर लिखे जाने तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि, इस एटीएम मशीन को कौन उठा ले गया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रहीं है।

बता दें कि, इसके पहले इसी साल अप्रैल महिने में अनंतनाग जिले में कुछ चोर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का एक एटीएम मशीन ही चुरा ले गए थे। बताया जा रहा था कि, इस एटीएम में करीब 12.18 लाख रूपए थे।

Previous articleRTI अधिकारी ने आधार कार्ड न होने पर सूचना देने से किया इनकार, CIC ने लगाया 25 हजार रुपये का जुर्माना
Next articleJaitlie वाले ट्वीट पर राज्यसभा में राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, BJP ने जेटली के अपमान का लगाया आरोप