‘आदिपुरुष’ में ‘रावण’ वाले बयान पर सारा अली खान के पिता सैफ अली खान ने मांगी माफी, कहा- लोगों की भावनाओं को आहत करने का नहीं था इरादा

0

आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण के चरित्र का ‘मानवीय’ पक्ष प्रस्तुत करने संबंधी अभिनेता सैफ अली खान के बयान पर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया जिसके बाद सारा अली खान के पिता ने रविवार को अपनी टिप्पणियों के लिए खेद जताते हुए कहा कि उनका इरादा लोगों की भावनाएं आहत करना नहीं था।

सैफ अली खान

‘आदिपुरुष’ में रामायण का चित्रण किया गया है जिसमें ‘बाहुबली’ फेम प्रभास भगवान राम के रूप में और खान लंकेश रावण के रूप में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन ओम राउत करेंगे जिन्होंने ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का निर्देशन भी किया था। सैफ अली खान ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण के चरित्र का ‘मानवीय’ पक्ष प्रस्तुत करने को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर बाद में विवाद खड़ा हो गया। विवाद बढ़ता देख सारा अली खान के पिता सैफ अली खान ने अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांग ली।

50 वर्षीय अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे पता चला है कि एक साक्षात्कार में मेरे बयान से विवाद खड़ा हो गया और लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मेरी ऐसी मंशा नहीं थी। मैं सभी से माफी मांगना चाहूंगा और अपने बयान को वापस लेता हूं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाने वाली होगी। खान ने कहा, ‘‘भगवान राम हमेशा से मेरे लिए नायकत्व के प्रतीक रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाने वाली फिल्म है और पूरी टीम बिना किसी छेड़छाड़ के इस महापुराण को प्रस्तुत करने के लिए काम कर रही है।’’

बता दें कि, हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा था कि ‘फिल्म में रावण का रोल बुरा नहीं होगा, बल्कि मानवीय है। इसमें सीता के अपहरण को न्यायोचित दिखाया जाएगा और रावण की राम के साथ लड़ाई एक बदले के तौर पर दिखाई जाएगी जो वह लक्ष्मण द्वारा उसकी बहन सूपर्णखा की नाक काटने के लिए हुई थी।’

सैफ की टिप्पणी की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र बीजेपी के नेता रामकदम ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘ऐक्टर सैफ अली खान ने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। आदिपुरुष फिल्म में रावण का कैरेक्टर प्ले करने वाले सैफ का कहना है कि फिल्म में माता सीता के अपहरण को जायज ठहराया जा सकता है। रावण के मानवीय चेहरे को दिखाया जाएगा और भगवान राम के साथ उसके युद्ध छेड़ने को जस्टिफाई किया जाएगा।’ राम कदम के अलावा भी सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने सैफ अली खान के बयान की निंदा की थी।

Previous articleDelhi Guest Teacher Recruitment 2020-21: दिल्ली सरकार के स्कूलों में TGT, PGT और अन्य पदों के लिए आवेदन 10 दिसंबर तक, edudel.nic.in पर जाकर करें अप्लाई
Next article“अदानी-अंबानी कृषि कानून रद्द करने होंगे और कुछ भी मंजूर नहीं!”: किसानों के समर्थन में बोले राहुल गांधी