छोटे परदे के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में हर दिन दर्शकों को कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। बिग बॉस सीजन 12 की शुरूआत से ही भजन गायक अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी मीडिया की सुर्खियों में रही है। इसी बीच, अब बिग बॉस सीजन 11 की पूर्व कंटेस्टेंट और हरियाणा की डांस सेंसेशन व सिंगर सपना चौधरी ने अनूप जलोटा को लेकर ऐसी बात कहीं है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते है।
सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 12 को लेकर कहती हैं कि पिछले सीजन के मुकाबले उन्हें कभी-कभी इस बार के सीजन को देख कर मजा आता है, तो कभी शो बोरिंग भी हो जाता है। सपना ने कहा कि जिस प्लेटफार्म ने आपको कुछ दिया हो उसे कभी नहीं भूलना चाहिए। वहीं, जब सपना से पूछा गया कि क्या शो में अनूप जलोटा नहीं रहे ऐसे में वो उन्हें मिस कर रही हैं तो सपना ने झट से कहा, ‘क्या जलोटा, उसका तो लोटा कब का डूब गया।’
इस दौरान सपना ने कहा, ‘मैं कौन होती हूं जसलीन और जलोटा के रिश्ते पर कुछ बोलने वाली उनके उपर उंगली उठाने वाली सबका अपना-अपना डिसीजन होता है। लेकिन गुस्सा उठता है कि एक हिंदुस्तान में रह कर आप रिश्तों का जमाक उड़ाओं तो गुस्सा जरुर आता है।’
सपना ने आगे कहा, ‘एक तो आप पहले शो में एंटर करते हो उसके बाद शो से बाहर आने के बाद आप कहते हो कि मैं उसका कन्यादान करूंगा? मैं मानती थी कि शायद सच में ही उनका रिलेशनशिप था। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन बाहर आने के बाद तो उन्होंने नैया ही डुबा दी। अब कौन सी इज्जत रह जाएंगी, कोई सी भी इज्जत नहीं रह गई।’
सपना ने आगे कहा, ‘हमारी जनरेशन के बहुत लोगों ने उन्हें सराहा था, सपोर्ट किया था। कहा था कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। लेकिन आपने उस प्यार की परिभाषा ही बदल डाली। ऐसे में आप क्या सीख दे रहे हो, मुझे तो समझ नहीं आ रहा है।’
Relation was made fun of: Sapna Choudhary on Anup Jalota
Relation was made fun of: Sapna Choudhary on Anup Jalota
Posted by ABP Live on Sunday, November 4, 2018