संजय राउत ने कहा ‘हरामखोर लड़की’ तो कंगना रनौत ने दिया जवाब, अभिनेत्री दिया मिर्जा बोलीं- माफी मांगें शिवसेना नेता

8

मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से किए जाने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। संजय राउत ने हाल में कंगना रनौत को ‘हरामखोर लड़की’ बोला था, जिसपर बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपना जवाब भी दिया। अब अभिनेत्री दिया मिर्जा ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी है। दिया मिर्जा ने कहा कि ‘हरामखोर’ बोलने को लेकर संजय राउत को माफी मांगनी चाहिए।

कंगना रनौत

संजय राउत की भाषा पर सख्त नाराजगी जताते हुए दिया मिर्जा ने कंगना रनौत के सपोर्ट में लिखा, ‘संजय राउत के द्वारा शब्द ‘हरामखोर’ का इस्तेमाल किए जाने का मैं सख्त निंदा करती हूं। सर, आपको पूरा अधिकार है कि आप कंगना ने जो कुछ कहा उस पर नाराजगी जताएं लेकिन ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए।’

दिया के इस ट्वीट पर लोग अपने-अपने तरीके से रिएक्शन दे रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने जहां दिया की बात से सहमति जताई तो वहीं कइयों का कहना है कि संजय राउत को अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए।

गौरतलब है कि, संजय राउत के विवादित बयान पर खुद कंगना रनौत ने भी पलटवार किया था। कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘2008 में मूवी माफिया ने मुझे एक साइको घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं 2016 में उन्होंने मुझे एक चुड़ैल कहा और 2020 में महाराष्ट्र के मंत्री ने मुझे हरामखोर लड़की का खिताब दे दिया। इन सभी लोगों ने मेरे साथ ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैंने कहा था कि सुशांत की हत्या के बाद मैं मुंबई में असुरक्षित महसूस करती हूं। इस वक्त असहिष्णुता डिबेट के योद्धा कहां है?’

कंगना ने ये बात एक यूजर के ट्वीट के जवाब देते हुए लिखा। यूजर ने लिखा था, संजय राउत कह रहे हैं क‍ि कंगना की टीम ने श‍िवाजी महाराज के ख‍िलाफ कहा है। ये झूठ है। उन्होंने कभी भी महान श‍िवाजी के ख‍िलाफ कुछ नहीं कहा। एक महिला को सार्वजन‍िक रूप से ताकत में बैठे लोग गाली दे रहे हैं।

बता दें कि, इस बहस के बाद संजय राउत ने कंगना को मुंबई आने पर देख लेने की ‘धमकी’ दी थी। इसके जवाब में कंगना ने कहा है कि वह 9 सितंबर को मुंबई में आ रही हैं और जो उनका बिगाड़ना है बिगाड़ ले। अब देखना है कि संजय राउत अपने बयान पर कायम रहते हैं या अपनी अभद्र भाषा के लिए माफी मांगते हैं।

Previous article2002 गुजरात दंगे: मुआवजे से संबंधित ब्रिटिश नागरिक के मामले से कोर्ट ने हटाया पीएम मोदी का नाम
Next articleकोरोना वायरस: देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 90,632 मामले, ब्राजील को पछाड़ दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत; संक्रमितों की संख्या 41 लाख के पार; 70 हजार से अधिक लोगों की मौत