हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट पर बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा, मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी, फिल्म निर्माता हंसल मेहता सहित कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रयाएं दी है।
जम्मू कश्मीर के सोपोर में बुधवार (1 जुलाई) की सुबह को सीआरपीएफ दल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इस हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के मुताबिक, इस मुठभेड़ में आतंकियों ने एक नागरिक को निशाना बनाया। वह शख्स अपने पोते को घुमाने निकला था। पोता अपने दादा को रोड पर लेटा (मृत) पाकर उनकी छाती पर बैठकर बिलखने लगा। यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। एक जवान ने बच्चे को अपने पास बुलाया फिर सुरक्षित स्थान पर ले गया। जहां साथी जवानों ने बच्चे को चुप कराया और उसकी मां को सौंप दिया।
घटना की दिल दहला देने वाली तस्वीरें व वीडियो सामने आईं हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंक की यह सबसे भयावह तस्वीर है। इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने उस मासूम की फोटो शेयर कर ‘पुलित्जर लवर्स’ पर तंज कसा है। उनका यह ट्वीट कई नामी हस्तियों को मानवीय मूल्यों से परे लगा। कई सेलिब्रिटीज ने भाजपा नेता को इस ट्वीट के लिए लताड़ लगाई है। संबित पात्रा अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
संबित पात्रा के ट्वीट पर बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने पूछा, ‘क्या आपमें रत्ती पर सहानुभूति भी नहीं बची है?’ इस पर संबित पात्रा ने अभिनेत्री को जवाब देते हुए कहा कि “इस वक्त आपको अपने दिल के पास प्लेकार्ड रखना चाहिए जिसपर लिखा हो कि ‘मैं कश्मीर में पाक समर्थित जिहाद के लिए शर्मिंदा हूं’ लेकिन आप सब सेलेटिक्व हैं… आप कभी ऐसा नहीं करेंगी…।” जब दीया ने कहा कि सवाल का जवाब नहीं दिया तो पात्रा ने कहा कि ‘मेरे मन में मेरी सेनाओं के लिए सहानुभूति हैं… हर भारतीय नागरिक के लिए है… चाहे वो किसी भी धर्म का हो।’
Madam …this is the time when You should hold a placard close to your heart reading “I am ashamed because of Pak sponsored Jihad in Kashmir”
But you all are selective ..
You’ll never do that .. https://t.co/pRuifNvD4r— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 1, 2020
Yes Madam I have EMPATHY ..for my forces ..for Every Indian Citizen irrespective of their religion..
Unlike you whose Empathy is selective
Remember I am not a Selective Placard holder
BTW I am your fan and would love to see you with a Placard condemning pak sponsored Jihad today https://t.co/7fE33l1Dmr— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 1, 2020
वहीं, विशाल ददलानी ने जब इसे ‘पात्रा की घिनौनी सोच’ करार दिया तो भाजपा नेता ने कहा, “विसाल जी, सच्चाई बोलने पर आप को मेरी सोच घिनौनी लगती है, काश इतनी ही घिनौना आपको ‘जिहाद’ भी लगता।”
विसाल जी ?
सच्चाई बोलने पर आप को मेरी सोच घिनौनी लगती है
काश इतनी ही घिनोनी आपको “जिहाद” भी लगता … https://t.co/FPp1mo1cOl— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 1, 2020
वहीं मशहूर फिल्म पर्सनैलिटी हंसल मेहता ने जब ‘ट्रोल’ कहकर संबित पात्रा को रिपोर्ट करने की अपील की तो पात्रा ने लिखा, “आपके जैसे लोग डूबे हुए सीरियाई बच्चे और जॉर्ज फ्लायड की बर्बर चोकिंग की तस्वीरें खूब शेयर करते हैं और आप भारत में कथित अत्याचारों पर पीएम मोदी से सवाल करते हैं। अगर मैं एक भारतीय दादा-पोते की तस्वीर पोस्ट करता हूं जो आतंकवाद के पीड़ित हैं और पुलित्जर गैंग पर सवाल उठाता हूं तो मैं गाली देने वाला कैसे हो गया?”
Mr Mehta,
Your ilk posts somber pic of the drowned Syrian Boy ..and of brutal chocking of George Floyd &you question PM Modi on alleged atrocities in India
If I post a pic of an Indian grandfather-grandson who are victims of terrorism & question the Pulitzer gang I am an Abuser?? https://t.co/xE5eYfhEBP— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 1, 2020
जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सहयोगी रही पीडीपी के प्रवक्ता मोहित भान ने भी संबित पात्रा को लताड़ा। जिस पर पात्रा ने कहा, “आप लोगों ने आर्टिकल 370 खत्म करने में एड़ी-चोटी तक विरोध किया… बात कश्मीरी इंटीग्रेशन की करते हैं… कश्मीर हमेशा से इंटीग्रेटेड था… हमें कश्मीर को जिहाद से डिस्इंटीग्रेट करता है। हिम्मत है तो जिहाद के ख़िलाफ़ बोल के दिखाओ, अब बोलती बंद!!”
You those who opposed Abrogation of Article 370 tooth and nail ..talk about “Kashmiri Integration” ..
Kashmir was always integrated ..we need to disintegrate JIHAD from Kashmir
हिम्मत है तो जिहाद के ख़िलाफ़ बोल के दिखाओ
अब बोलती बंद!! https://t.co/8ZFUPu5N9r— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 1, 2020