हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। वायरल वीडियो में संबित पात्रा टीवी डिबेट के दौरान यूपीए सरकार की नाकामियां गिनाईं और राहुल गांधी पर निशाना साधा। इन सबके बीच भाजपा नेता से एक बड़ी गलती हो गई, जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, हिंदी समाचार चैनल ‘इंडिया टीवी’ के शो ‘कुरुक्षेत्र’ में कोरोना वायरस और वैक्सीनेशन को लेकर एक डिबेट हो रही थी। इस डिबेट शो में कांग्रेस की ओर से राधिका खेड़ा और भाजपा की ओर से संबित पात्रा मौजूद थे। संबित पात्रा लगातार कांग्रेस और गांधी परिवार पर निजी टिप्पणी कर रहे थे इन सबके बीच राधिका खेड़ा ने उनसे एक सवाल पूछ लिया जिसका उन्होंने गलत जवाब दे दिया।
इसी दौरान, राधिका खेड़ा ने संबिता पात्रा से लाइव डिबेट में पूछा, ‘मैंने बहुत धैर्य से आपकी बात सुनी। अब मैं पूछना चाहती हूं कि भारत में कितने राज्य हैं?’ इसके जवाब में संबित पात्रा कहते हैं, ‘भारत में 30 राज्य हैं। मैं G.K खेलने के लिए नहीं आया हूं। 30 राज्य हैं।’ इस गलती को उनके विरोधी कहां छोड़ने वाले थे। उन्होंने तुरंत उस हिस्से का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिस वजह से अब संबित को ट्रोल किया जा रहा है। संबित पात्रा का यह वीडियो लोग खूब शेयर कर रहे है।
30 states ????????♂️ pic.twitter.com/WLPdzv1WAX
— Siddharth Setia (@ethicalsid) May 28, 2021
संबित ने टीवी शो के दौरान ही अपनी गलती सही कर ली थी। संबित कहते हैं, ‘भारत में 28 राज्य हैं और 8 केंद्र-शासित प्रदेश हैं।’ संबित पात्रा ने तो अपनी गलती समय रहते सुधार ली, लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता भी इसमें गलत कर बैठती हैं। डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता से भी बड़ी गलती हो जाती हैं क्योंकि वह भारत में 29 राज्य बता देती हैं। राधिका कहती हैं, मैं अपनी गलती ठीक करना चाहती हूं। भाजपा सरकार ने कश्मीर को भी UT बना दिया तो एक राज्य हमारा कम हो गया।
पीछे इतनी किताबें रखकर बैठता है, कभी खोल के भी देखा लिया कर संबित
30 State ?
????????????????
pic.twitter.com/BrZlsQs9uw— Hitesh Maniyar (@HiteshManiyar1) May 28, 2021
गौरतलब है कि, यूपीए की सरकार के दौरान भारत में 28 राज्य हुआ करते थे, लेकिन 2014 में केंद्र ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का विभाजन कर दिया। जिसके बाद राज्यों की संख्या 29 पहुंच गई। फिर 2019 में बड़ा फैसला लेते हुए मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाते हुए उसे दो भागों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया। ऐसे में मौजूदा वक्त में राज्यों की संख्या 28 और केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या 8 हो गई है।