राहुल गांधी के हाल के दिनों में तमाम विदेशी दौरों का खाका खींचने वाले कांग्रेस अध्यक्ष के मुख्य सहयोगी सैम पित्रोदा ने अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाउ को पहले तो एक ‘एक्सक्लूसिव’ इंटरव्यू दिया, फिर बाद में उन्होंने इस इंटरव्यू को लेकर निराशा व्यक्त की है, साथ ही एक के बाद एक ट्वीट कर चैनल और उनके संपादक पर भड़ास निकाली है। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने भी टाइम्स नाउ को ही अपना पहला इंटरव्यू दिया था, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा था।
देश में टेलीकॉम और सूचना तकनीक क्रांति लाने में सहयोग देने वाले सैम पित्रोदा ने ट्वीट कर टाइम्स नाऊ के एडिटर-इन-चीफ राहुल शिवशंकर के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। सैम पित्रोदा ने एक के बाद एक ट्वीट कर टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू को लेकर अफसोस जताया है। उनके ट्वीट को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि चैनल को इंटरव्यू देकर वह काफी निराश हैं।
I am very disappointed with @TimesNow for their low professionalism and ethical standards as a major TV channel in India.
I stay away from TV interviews with Indian TV channels and never participate on panel discussions at all because I have seen what they show.
— Sam Pitroda (@sampitroda) September 11, 2018
पित्रोदा ने ट्वीट कर कहा है कि वह टाइम्स नाउ से बहुत निराश हैं। टाइम्स नाउ को वह इसलिए इंटरव्यू देने के लिए तैयार हुए क्योंकि उनसे कहा गया था कि ‘तटस्थ पत्रकार’ राहुल शिवशंकर उनसे सभी ज्वलंत मुद्दों पर बात करेंगे। उनके मुताबिक 25 मिनट के इंटरव्यू के दौरान उनसे वादा किया गया था कि देश की अर्थव्यवस्था और विदेशों में राहुल गांधी की यात्राओं को लेकर सवाल पूछा जाएगा।
I agreed last week to do an exclusive 25 minute interview with @TimesNow to discuss ongoing economy and RG’s visits abroad.
I was given in writing that “@RShivshankar Rahul Shivshankar, Editor in chief will be the moderator- very neutral Journalist “.
— Sam Pitroda (@sampitroda) September 11, 2018
सैम पित्रोदा ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा है कि मुझे उम्मीद थी कि चैनल के मुख्य संपादक राहुल शिवशंकर एक तटस्थ पत्रकार की भूमिका में सवाल पूछेंगे। आर्थिक, जॉब्स, तकनीक और विदेशों में राहुल गांधी के दौरे और विचारों पर चर्चा करने के लिए एक पेशेवर के रूप में 25 मिनट के इंटरव्यू के लिए सहमत हुए, क्योंकि मुझे लगा कि वह इस इंटरव्यू के दौरान सच्चाई को भी कुछ जगह देंगे।
I agreed to exclusive 25 minute interview as a professional to discuss #Economy, #Jobs, #Technology and visits & views abroad because I felt it will give some space to #TRUTH.
— Sam Pitroda (@sampitroda) September 11, 2018
पित्रोदा ने आगे लिखा कि लेकिन वह बाद में यह देखकर बहुत ही आश्चर्यचकित थे कि राहुल शिवशंकर ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड विवाद मामले में सवाल पूछना शुरू कर दिया, न कि ‘अर्थव्यवस्था’ से जुड़े सवाल किया गया, जिसके लिए उन्हें आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि चैनल के संपादक शिवशंकर ने गुजारिश करने के बावजूद उन सवालों पर चर्चा के लिए सहमत नहीं हुए।
In spite of my repeated requests @RShivshankar Rahul Shivshankar kept bombarding me with questions not related what we had agreed to discuss – ongoing #Economy or visits abroad.
— Sam Pitroda (@sampitroda) September 11, 2018
राहुल शिवशंकर ने पित्रोदा के आरोपों को किया खारिज
हालांकि, चैनल के संपादक राहुल शिवशंकर ने पित्रोदा के आरोपों को खारिज कर दिया है। शिवशंकर ने पित्रोदा के दावों पर पटलवार करते हुए कहा है कि इंटरव्यू को लेकर आपके द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है। राहुल ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा है कि पत्रकार जवाब निकालने के अवसर तलाशते हैं। अगर आपको कुछ गलत लगा तो आप इंटरव्यू को समाप्त कर सकते थे, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। टाइम्स नाउ किसी के प्रचार का मंच नहीं है। मेरे ऑफिस ने आपको सूचित किया था कि आपसे कठिन सवाल पूछे जाएंगे। जिसके बाद भी आप इंटरव्यू देने को राजी हो गए थे।
Dear Mr @sampitroda, No question of trapping anyone. I told you there had been a development in a case in which you were involved. I 'begged your indulgence' and you answered the questions. It is all there on tape. (1/4)
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) September 12, 2018
In fact at one point you proceeded to make a 'revelation' saying 'it is my time to speak now'. I presumed you wanted to put out your side of the story and pressed on. Journalists look for opportunities to extract answers. There is nothing unethical in that. (2/4)
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) September 12, 2018