VIDEO: प्रियंका चोपड़ा के ‘भारत’ छोड़ने पर सलमान खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?

0

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड निर्देशक अली अब्बास ज़फर की आने वाली फिल्म ‘भारत’ छोड़ दी है। प्रियंका के फिल्म छोड़ने के बाद अब कैटरीना कैफ ‘भारत’ में सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि प्रियंका के अचानक फिल्म छोड़ने से सलमान उनसे नाराज हैं। प्रियंका के फिल्म छोड़ने के बाद अब पहली बार इस पर मीडिया के सामने आकर सलमान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

सलमान खान ने सोमवार को अपने जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म ‘लवरात्रि’ का ट्रेलर रिलीज किया। फिल्म ‘लवरात्रि’ के ट्रेलर लॉन्च में जब उनसे प्रियंका के ‘भारत’ छोड़ने पर सवाल पूछा गया तब सलमान ने कहा, ‘शायद आप गलत कॉन्फ्रेंस में आ गए हैं। यहां बिग बॉस या ‘भारत’ की बात तो हो नहीं रही है। आपको उसके लिए भी बुलाया जाएगा तब सवाल पूछना।’

वहीं, एक दूसरे वीडियो में सलमान कह रहें है कि ‘प्रियंका ने फिल्म शूट शुरू करने से 10 दिन पहले फिल्म छोड़ी। प्रियंका ने मुझसे कहा कि मैं पर्सनल वजहों से काम नहीं करना चाहती हूं, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है। वो हमें पहले ही बता देतीं तो हम खुद उन्हें अपनी फिल्म करने के लिए नहीं बोलते।’

सलमान ने आगे कहा, ‘वो हॉलीवुड एक्टर के साथ काम करना चाहती हैं, मेरे साथ नहीं। खैर अगर वो ऐसा भी कर रही हैं तो ये भी अच्छा है क्योंकि वहां जाकर भी वो अपने देश भारत को प्राउड फील करा रही हैं। हम खुश हैं, प्रियंका से कोई नाराजगी नहीं है।’

बता दें कि इससे पहले कैटरीना ने मीडिया के सामने आकर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। कुछ दिनों पहले कैटरीना कैफ वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2018 के रेड कारपेट पर हिस्सा लेने के लिए आईं थी। इस मौके पर जब पत्रकारों ने उनसे फिल्म ‘भारत’ में हुई उनकी लास्ट मूमेंट एंट्री पर सवाल किया तो उन्होंने इसका बड़े से शानदार तरीके से जवाब दिया।

एक पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि अगर वो बता सकें कि किस तरह सम्मान के साथ उनकी ‘भारत’ में लास्ट मूमेंट एंट्री ने फिल्म को सहारा दिया तो इस पर कैटरीना ने तुरंत कहा, ‘ऐसा तो नहीं है मैं इसे ऐसे नहीं देखती अली अब्बास जफर मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, पहले हम लोग साथ में काम कर चुके थे। मेरे ब्रदर की दुल्हन और टाइगर जिंदा है में और दोनों ही फिल्में बेहद सक्सेस फुल रहीं और खास बात ये है कि दोनों ही फिल्मों में उनके साथ काम कर अच्छा लगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे उनकी ओर से फोन आया और उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट भेज रहा हूं। देखो, अगर पसंद आए तो मुझे बताना और मुझे ये फिल्म एकदम बेहतरीन लगी। मैं इस किरदार के लिए बहुत उत्साहित थी और मैं इस फिल्म का हिस्सा होकर बेहद खुश हूं।’

जब उनसे पूछा गया कि लेकिन किसी और की एक्जिट के बाद आपकी एंट्री हुई तो इस पर कैटरीना ने कहा, ‘मैंने हमेशा अपनी फिल्मों को उनकी स्किप्ट और अपने किरदार के आधार पर चुना है तो मेरे लिए ये बहुत उत्साह वाली बात है कि मैं वापस इस टीम के साथ काम कर रही हूं। ये बेहतरीन स्क्रिप्ट है और मुझे अपना किरदार पसंद आया है, जिसे मैं निभाने जा रही हूं।’

बता दें कि फिल्म ‘भारत’ सलमान और अली अब्बास जफर दोनों की ड्रीम फिल्मों में से एक है। ‘भारत’ साउथ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का हिन्दी रीमेक होगा। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। सलमान खान और अभिनेत्री दिशा पटानी फिल्म की शूटिंग शुरु कर चुके हैं। अतुल अग्निहोत्री ‘भारत’ के निर्माता हैं और यह दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओडे टू माय फादर’ का रूपांतरण है।

ख़बरों के मुताबिक, कैटरीना सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। सलमान की यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। सलमान और कैटरीना आखिरी बार वर्ष 2017 में आई हिट फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ में साथ नजर आए थे, इसका निर्देशन भी अली ने किया था।

बॉलीवुड लाइफ.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा के इस तरह अचानक फिल्म छोड़ने से सलमान खान गुस्से में हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि प्रियंका ने अचानक इतना बड़ा फैसला ले लिया। ख़बर के मुताबिक, सूत्र ने बताया है कि सलमान खान प्रियंका के इस फैसले से इतना तिलमिला उठे हैं कि उन्होंने देसी गर्ल के साथ दोबारा कभी काम न करने का फैसला किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका और सलमान के रिश्ते कभी भी बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। दोनों ने एक साथ कुछ फिल्मों में काम जरूर किया है लेकिन इनके बीच हमेशा कोल्ड वॉर चलती रही है। प्रियंका ने 2007 में सलमान खान के भाई सोहेल खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना करने से मना कर दिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका, सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान की भी अच्छी दोस्त हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा रिश्ता साझा करती हैं और अर्पिता के कहने पर पर ही सलमान ने फिल्म ‘भारत’ में प्रियंका को कास्ट किया था। जब अर्पिता ने भाईजान को भारत के लिए प्रियंका के नाम का सुझाव दिया तो वो खुद भी इंकार नहीं कर पाए, साथ ही सलमान खान खुद भी सारी चीजें भुलाकर नई शुरूआत करना चाहते थे।

Previous articleहापुड़ लिंचिंग: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुस्लिम शख्स की पीट-पीट कर हत्या का मामला, सोमवार को होगी सुनवाई, आरोपी बोला- “वो गाय काट रहे थे, मैंने उसको काट दिया…बात खत्म”
Next articleTakht: Janhvi Kapoor accused of insulting Alia Bhatt, faces nasty trolling from fans