सलमान खान ने पीएम मोदी और उनकी कैबिनेट को दी बधाई, ट्वीट कर कही यह बात

0

लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (30 मई) को लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में एक भव्य समारोह में मोदी व उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

फाइल फोटो

इस मौके पर उन्हें दुनियाभर और बॉलिवुड से बधाई संदेश मिले हैं। अब बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान ने भी प्रधानमंत्री मोदी और उनकी कैबिनेट को बधाई संदेश भेजा है। सलमान ने रविवार को ट्वीट कर नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री और उनकी शानदार टीम को बधाई दी।

सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री, आपकी शानदार टीम को बधाई और आपकी पूरी कैबिनेट को एक मजबूत और समानता वाला भारत बनाने के लिए मेरी शुभकामनाएं।’

बता दें कि, सलमान खान और उनकी टीम अन दिनों उनकी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी है और आशंका जताई जा रहीं है कि शायद इसीलिए उनका बधाई संदेश थोड़ा देर से आया है।

अली अब्बास जफर निर्देशित ‘भारत’ फिल्म में दिशा पाटनी और सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘भारत’ में सलमान खान को अलग-अलग रूपों में दिखाया जाएगा। यह फिल्म 05 जून को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान खान की इस फिल्म का फैन्स को बहुत बेसब्री से इंतजार है।

इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को सलमान खान के साथ मुख्य अभिनेत्री के रूप में कास्ट किया गया था, लेकिन उन्होंने अपनी शादी की वजह से पिछले साल यह फिल्म छोड़ दी थी। जिसके बाद उनकी जगह कैटरीना कैफ को इस फिल्म में लिया गया था।

Previous article…जब पूर्व CJI आरएम लोढ़ा भी हो गए ऑनलाइन ठगी के शिकार, हैकर्स ने यूं लगाया एक लाख रुपये का चूना
Next articleगुजरात: पानी की किल्लत की शिकायत करने पहुंची महिला को BJP विधायक ने बीच सड़क पर लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल