सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने अपने दूसरे बच्चे का नाम रखा ‘जहांगीर’

0

कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने अपने दूसरे बच्चे का नाम ‘जहांगीर’ रखा है, जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी है जो ट्रोलर्स को जवाब भी दे रहे है। हालांकि, अभी तक इस नाम का खुलासा खुद करीना और सैफ ने नहीं किया है। बल्कि करीना की किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल में नाम का खुलासा हुआ है।

जहांगीर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना कपूर खान ने अपने दूसरे बच्चे के नाम का खुलासा अपनी किताब ‘करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल: द अल्टीमेट मैनुअल फॉर मॉम्स-टू-बी’ में किया है। इस पुस्तक के सह-लेखक अदिति शाह भीमजयानी हैं। बता दें कि, करीना ने हाल ही में करण जौहर के साथ मिलकर अपनी किताब को लॉन्च किया है। इस किताब में अभिनेत्री ने अपनी प्रेग्नेंसी का पूरा एक्सपीरियंस साझा किया है।

जैसे ही करीना कपूर और सैफ अली खान द्वारा अपने दूसरे बच्चे का नाम ‘जहांगीर’ रखने की खबर मीडिया में सामने आई, हिंदुत्व के कट्टरपंथियों ने बच्चे पर भद्दी टिप्पणियों के साथ हमला करना शुरु कर दिया। हालांकि, इस बारे में अभी तक सैफ-करीना की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि, इससे पहले यह बात सामने आई थी कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं ने अपने दूसरे बच्चे का नाम जेह रखा था। वहीं, करीना के बड़े बेटे तैमूर के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था। उनके पहले बेटे तैमूर का जन्म 2016 में हुआ था। सैफ अली खान ने करीना कपूर से 16 अक्टूबर 2012 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी।

Previous articleबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने JDU में मतभेद से किया इंकार, बोले- ‘सभी लोग एकजुट हैं’
Next articleउत्तर प्रदेश: लखनऊ में दूषित पानी पीने से 2 बच्चों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती