केपीएस गिल के श्रद्धांजलि समारोह का अकाली दल ने किया बहिष्कार, BJP ने बताया शर्मनाक

0

पंजाब विधानसभा में केपीएस गिल के श्रद्धांजलि समारोह का शिरोमणि अकाली दल ने बहिष्कार किया। इस पर सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजपी) ने अकाली दल के इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक बताते हुए कहा कि उनको यह बताना चाहिए कि खालिस्तानी नेता जगजीत सिंह चौहान कैसे उनका आदर्श बन गया।

बीजेपी की पूर्व राष्टीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि विधानसभा में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के अवसर पर सूबे को आतंकवादमुक्त बनाने में भूमिका अदा करने वाले केपीएस गिल को श्रद्धांजलि नहीं देने का निर्णय लेकर अकाली दल ने पूरे पंजाब को निराश किया है।

शिरोमणि अकाली दल को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि शिअद को यह बताना होगा कि विदेशों में खालिस्तान का मोर्चा लगाने वाला तथा स्वयं को खालिस्तान का स्वयंभू राष्टपति घोषित करने वाला जगजीत सिंह चौहान कैसे उनका आदर्श बन गया।

बीजेपी नेता ने कहा कि देश को तोड़ने की कोशिश करने वाले उस व्यक्ति को तो विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई, लेकिन गिल के मामले में अकालियों को क्या परेशानी हो गई, जिसने पूरे प्रदेश को आतंकवाद की तपिश से निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

चावला ने इस घटना को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से ऐसी आशा नहीं थी, क्योंकि ऐसा लगता है कि सुखबीर बादल ने पिता को बताये बिना ही यह निर्णय ले किया होगा। दूसरी ओर जालंधर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने भी इसे शर्मनाक करार देते हुए कहा है कि जिस व्यक्ति ने पंजाब को आतंकवाद मुक्त किया उसके श्रद्धांजलि समारोह का बहिष्कार करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Previous articleMinor girl raped by friend in Delhi park
Next articleVIDEO: आपस में ही भिड़ गए BJP के मंत्री और सांसद, सांसद ने कहा मंत्री चोर है, मंत्री बोले-बहुत देखें है ऐसे सांसद