VIDEO: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे का रोमांटिक डांस

0

‘भाभी जी घर पर है’ की पूर्व ‘अंगूरी भाभी’ और रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे इन दिनों कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ क्रिकेट बेस्ड कॉमेडी शो ‘धन धना धन’ में नजर आ रही हैं।

इस शो में सुनील प्रोफेसर एलबीडब्ल्यू और शिल्पा गुगली देवी के किरदार में हैं, दोनों की ट्यूनिंग खूब मजे दिला रही है और मस्ती करती भी नजर आ रही है। इसी बीच, शिल्पा और सुनील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह दोनों डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं।

शिल्पा शिंदे ने इस गाने में रेड कलर की साड़ी पहनी हुई है और सुनील ग्रोवर भी एकदम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। दोनों ‘सांसों को सांसों में’ गाने पर डांस कर रहे है, जिसमें ये बारिश में भीगते भी नज़र आ रहे हैं।

इस वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है। बता दें कि, यह ऑरिजनल गाना सैफ अली खान और रानी मुखर्जी पर फिल्माया गया है, जो फिल्म ‘हम तुम’ से है।

बता दें कि, कॉमेडी शो ‘जियो धन धना धन’ में शिल्पा शिंदे सुनील ग्रोवर की पत्नी की भूमिका में हैं। सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे की जोड़ी को शो में ऑडियंस खूब पसंद कर रहे हैं। जिसके बाद अब उनके इस वीडियो को भी फैंस सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया है।

देखिए वीडियो :

Shilpa ka Romance #ShilpShinde @shilpa_shinde_official

A post shared by Bigg Boss (@biggboss_khabri) on

Previous articleCISCE ICSE Class 10, ISC Class 12 Results 2018: Council for Indian School Certificate Examination class 10th and 12th results declared @ cisce.org
Next articleपश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, हिंसक झड़प में 6 लोगों की मौत, कई घायल