विश्व कप में मिली हार से निराश रोहित शर्मा ने किया भावुक ट्वीट, कहा- ‘मेरा मन भारी है’

0

विश्व कप में रिकॉर्ड पांच शतक लगाने वाले भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल में मिली हार पर भावुक ट्वीट किया है। रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ‘जरूरत के समय अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम’ रही। बता दें कि इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि उनकी टीम 45 मिनट के खराब खेल के कारण हार गई।

(AFP)

रोहित शर्मा ने कहा कि “न्यूजीलैंड से विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से मेरा दिल भारी है।” गौरतलब है कि खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम वर्षाबाधित सेमीफाइनल 18 रन से हार गई थी। भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज एक एक रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित ने ट्वीट में कहा, “जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब हम एक टीम के रूप में नाकाम रहे। 30 मिनट के खराब खेल ने हमसे कप छीन लिया। मेरा दिल भारी है और आपका भी होगा। देश से मिल रहा समर्थन अतुलनीय है। आप सभी का यहां हमारा इस तरह समर्थन करने के लिए धन्यवाद।”

अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि घर से दूर यहां आप सब का काफी समर्थन मिला। यूके में हम जहां भी खेले, स्टेडियम को नीले रंग में रंगने के लिए आप सभी का शुक्रिया। इससे पहले कैप्टन विराट कोहली ने भी शुरुआती 45 मिनट के खराब खेल को हार की सबसे बड़ी वजह माना था।

गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत के तीन टॉप बल्लेबाज केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली विश्व कप सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड के खिलाफ 1-1 रन पर आउट हो गए। ऐसा पहले किसी मैच में नहीं हुआ जब किसी टीम के पहले तीन बल्लेबाज 1-1 रन पर आउट हुए हों। लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज नॉकआउट में पहली चुनौती का ही सामना नहीं कर सके। महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभालने की कोशिश की पर जीत दिलाने में असफल रहे।

Previous articleSonia Razdan’s intriguing story of smoking too ‘many cigarettes’ while pregnant with Alia Bhatt
Next articleझारखंड लिंचिंग केस: डॉक्टरों और पुलिस की लापरवाही की वजह से तबरेज अंसारी की हुई मौत, रिपोर्ट में हुआ खुलासा