रवींद्र जड़ेजा और संजय मांजरेकर के बीच हुई जुबानी जंग पर अब रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

0

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा और कमेंटेटर व पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के बीच हुई जुबानी जंग को उनका व्यक्तिगत मामला बताया है। रोहित ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग समय पर अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त करता है।

AFP

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक रोहित ने कहा, “एक खिलाड़ी के लिए यह चुनौतीपूर्ण है। इस तरह की भटकाने वाली बातें होंगी, लेकिन हर व्यक्ति की राय अलग है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे उस घटना या स्थिति के बारे में कैसे सोचना चाहते हैं। मेरे लिए, जैसा कि मैंने अभी कहा, मैं चाहता हूं कि मैं इन सब चीजों से दूर रहूं और इंग्लैंड में इस खूबसूरत मौसम का आनंद लूं।”

रोहित ने कहा, “मेरा परिवार भी यहीं है, इसलिए मैं यह कोशिश करता हूं कि मैं उन सब बातों की बजाय खुद पर ध्यान दूं, क्योंकि जब तक आप खेलते रहेंगे तब तक ऐसी चीजें होती रहेंगी।” उन्होंने कहा, “इसलिए आप इन सब चीजों से दूर रहना चाहते हैं, क्योंकि आखिरकार हमारा काम यहां आना, अच्छी क्रिकेट खेलना और विश्व कप जीतना है। हम सब भी यह जानते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन, किसी के कान में लगातार चिल्लाते रहना सही नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के रूप में हमें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।” दरअसल, आईसीसी विश्व कप-2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले मांजरेकर ने आईएएनएस से कहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद भी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को अगले मैच में जगह देते।

उन्होंने कहा था कि ‘टुकड़े-टुकड़े में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी’ से बेहतर स्पेशलिस्ट खिलाड़ी को खिलाना है। उनके इस बयान को जडेजा को केंद्र में रखकर दिया गया माना गया था। इस पर जडेजा ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मांजरेकर से ‘बकवास’ नहीं करने की सलाह दी थी। जडेजा ने मांजरेकर से खिलाड़ियों का सम्मान करने को कहा था।

जडेजा ने ट्विटर कर लिखा था, “मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं। जिन्होंने कुछ हासिल किया है उसका सम्मान करना सीखिए। मैंने आपके मुंह की बीमारी के बारे में काफी कुछ सुना है।” हालांकि, मांजरेकर ने बाद में श्रीलंका के साथ हुए मैच के समय जडेजा को स्मार्ट क्रिकेटर बताया।

Previous articleविश्व कप 2019: श्रीलंका के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बावजूद इस हरकत की वजह से ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Next articleकांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी: मिलिंद देवड़ा ने मुंबई पार्टी अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा महासचिव पद