ट्रेनों में सफर करना यात्रियों के लिए कितना सुरक्षित है इसका अंदाजा आप इसी ख़बर से लगा सकते है। आये दिन ट्रेन हादसों से जहां यात्रियों की जान हथेली पर रहती है वहीं ट्रेनों में चोरी और डकैती की घटनाएं भी आम होती जा रही है। जिसका ताजा मामला यूपी के झांसी से सामने आया है।
प्रतिकात्मक फोटोमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां भोपाल और बीना के बीच में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12649 में बेख़ौफ़ बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, बदमाशों ने यात्रियों का लाखों रुपये का सामान, नगदी और मोबाईल फोन लूट लिए।
यात्रियों के विरोध करने पर बदमाशों ने दो यात्रियों को गोली माकर घायल कर दिया, मौके पर पहुंची जीआरपी ने घायल यात्रियों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह घटना भोपाल और बीना के बीच बताई जा रही है। हालांकि यात्रियों ने बहादुरी दिखाते हुए दो बदमाशों को पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया, वहीं अन्य बदमाश भागने में सफल हो गये। यात्रियों ने जिन दो बदमाशों को पकड़ा है पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, वहीं जीआरपी ने पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।