“दलाल, बिकाऊ, ज़मीर बेचने वाला चैनल हमें राजनीति सीखा रहा है”: ‘न्यूज़18 बिहार’ पर बुरी तरह भड़के RJD नेता तेजस्वी यादव; विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस कवर नहीं करने का लगाया आरोप

0

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता व बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ‘न्यूज़18 बिहार’ पर जमकर अपनी भड़ास निकाली हैं। उन्होंने चैनल पर विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस कवर नहीं करने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही RJD नेता ने चैनल पर नीतीश कुमार के पक्ष में रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, यह दलाल, बिकाऊ और ज़मीर बेचने वाला चैनल हमें राजनीति सीखा रहा है।

तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव का वीडियो शेयर करते हुए पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा, “न्यूज़18 बिहार 6 महीनों से राजद को राजनीति सिखा रहा है। जितना अनुभव इसके भड़वे संपादकों को पत्रकारिता का नहीं होगा उससे कई गुणा राजनीतिक अनुभव हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को है। 22 साल राजद ने सरकारें चलाई है और यह दलाल, बिकाऊ ज़मीर बेचने वाला चैनल हमें राजनीति सीखा रहा है।”

पार्टी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “दरअसल इस दलाल चैनल और एक इसके संपादक को यह हज़म नहीं हो रहा है कि दशकों बाद पक्ष-विपक्ष में रहने के बाद भी राजद प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी कैसे है?”

पार्टी ने चैनल पर आरोप लगाते हुए अपने ट्वीट में आगा लिखा, “न्यूज़18 बिहार ने चुनाव पूर्व नीतीश कुमार से ठेका लिया। विगत 6 महीनों की इस बिकाऊ चैनल की रिपोर्टिंग देखिए जनहित की कोई बात नहीं। इस चैनल ने बेरोज़गारी, महंगाई, बदहाल क़ानून व्यवस्था पर कभी आँकड़ो के साथ कोई बात नहीं की। इन मुद्दों पर विपक्ष की किसी प्रेस कॉन्फ़्रेन्स को कवर नहीं किया।”

RJD ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “दलाल चैनल न्यूज़18 बिहार ग़लत तथ्य परोस गुंडागर्दी पर उतर आया है। इसने इतना ज़मीर बेच दिया है कि नीतीश के गुंडों ने विधानसभा के अंदर इसके रिपोर्टर को बुरी तरह पीटा और चैनल अपने आका को खुश करने के लिए कह रहा है विधायकों ने उसे पीटा। चैनल चाहे तो हमसे वीडियो ले सकता है।”

Previous articleपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: BJP उम्मीदवार ने दी आत्मदाह की धमकी, कहा- ‘चुनाव नहीं लड़ने का दबाव डाल रही पार्टी’
Next articleTejashwi Yadav lashes out at Mukesh Ambani-owned News18, questions TV channel’s ‘auqaat’