रिफत जावेद वीडियों ब्लाॅगः पीएम मोदी उन लोगों पर विश्वास क्यों नहीं करते जिन्होंने उन्हें सत्ता दिलाई

1

अपने नये वीडियों ब्लाॅग में रिफत जावेद ने नोटबंदी के बाद से होने वाले बदलावों पर दो मुख्य बिन्दुओं के बारें में बताया है, जिसमें उन्होंने प्रश्न किया कि केन्द्र सरकार का आम जनता के प्रति लगातार बढ़ते अविश्वास की भावना के बारे में।

दूसरे, पीएम मोदी द्वारा संसद में जवाबों से बचते हुए दिखाई दे रहे है व नोटबंदी के मामले पर संसद से अनुपस्थित रहकर विपक्ष के जवाबों को टाल रहे है।

Previous articleबैडमिंटन :हांगकांग ओपन में साइना नेहवाल ने जीता पहला मैच
Next articleभारतीय सैनिक शहीद हो रहे हो तब पाकिस्तान के खिलाफ खेलना संभव नहीं : बीसीसीआई