बैडमिंटन :हांगकांग ओपन में साइना नेहवाल ने जीता पहला मैच

0

वापसी की कोशिश में जुटी भारत की साइना नेहवाल ने हांगकांग सुपर सीरीज बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में थाईलैंड की पोर्नतिप बुरानाप्रासेरत्सुक को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को चाइना ओपन के पहले दौर में पोर्नतिप ने हराया था. चोट के कारण तीन महीने बाद लौटी साइना ने उस हार का बदला चुकता करते हुए दुनिया की 12वें नंबर की थाई खिलाड़ी को 12-21, 21-19, 21-17 से हराया।

भाषा की खबर के अनुसार, पांचवीं वरीयता प्राप्त साइना का सामना अब चियांग मेइ हुइ और जापान की सायाका सातो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा पुरुष एकल में स्विस ओपन विजेता एचएस प्रणय ने चीन के कियाओ बिन को 21-16, 21-18 से हराया।

वहीं राष्ट्रीय चैम्पियन समीर वर्मा ने जापान के ताकुमा उएडा को 22- 20, 21-18 से शिकस्त दी. पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को कोरिया के सोल्ग्यु चोइ और को सुंग ह्यून के हाथों 15-21, 8-21 से पराजय झेलनी पड़ी।

Previous articleचीन में अपनी वापसी की नजरें जमाए, फेसबुक लाया सेंसरशिप टूल
Next articleरिफत जावेद वीडियों ब्लाॅगः पीएम मोदी उन लोगों पर विश्वास क्यों नहीं करते जिन्होंने उन्हें सत्ता दिलाई