बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने पिछले दिनों हिंदुत्व की राजनीति की निंदा करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया था। इस ट्वीट के कुछ दिनों बाद अब उन्हें रेप और मर्डर की धमकी मिलने लगी। ऋचा को मिल रही इस तरह की धमकियों के विरोध में अभिनेत्री स्वरा भास्कर और पूजा भट्ट उनके समर्थन में आ गई हैं। वहीं, रिचा ने भी धमकी देने वालों को मुहतोड़ जवाब दिया है।
रिचा ने धमकी देने वाले व्यक्ति के ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘हेय ट्वीप्स, मुझे जिस तरह से निशाना बना कर धमकियां दी जा रही हैं, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। देश में ढेर सारे लोग बेरोजगार हैं। अगर उन्हें 10 रुपए प्रति ट्वीट करने के लिए मिल रहे हैं, तब मैं उन्हें इसमें नहीं गिनूंगी। लेकिन रेप और मर्डर की धमकियों का क्या? Come on @TwitterIndia @Twitter।’
Hey tweeps!Don’t care about the targeted abuse because there’s a lot of unemployment in the country rn,if someone needs to work for ₹10 per tweet,I don’t judge them.But RAPE AND MURDER threats?Come on @TwitterIndia @Twitter pic.twitter.com/1AS8wlUPWg
— RichaChadha (@RichaChadha) May 9, 2018
रिचा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री पूजा भट्ट ने लिखा कि, रिचा को ऐसे लोगों की शिकायत करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, ट्वीटर को भी इसकी जिम्मेदारी उठानी चाहिए, ट्वीटर ऐसे लोगों को खुला मंच नहीं दे सकता। जो लोगों को हत्या के लिए धमका रहे हैं और एक महिला को रेप की धमकी दे रहे हैं।
You must report this. Twitter needs to take responsibility for this. They cannot provide a platform to people who openly threaten to rape and maim women.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) May 9, 2018
फिल्मकार एवं अभिनेता फरहान अख्तर ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर कहा कि, ट्विटर के शीर्ष प्रबंधन को इस पर फैसला लेना चाहिए कि वे अपनी सेवा को किस चीज के लिए याद रखा जाना पसंद करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर यह अच्छे के लिए है तो फिर उन्हें अपने व्यवस्थापन में बेहतर बनाने की जरूरत है। दुष्कर्म या हत्या करने की धमकी देने की अनुमति नहीं दी जा सकती या ऐसा करने वालों को बिना सजा के नहीं बख्शा जा सकता।
Top management at Twitter must regroup and decide what they’d like their service to be remembered for.
If it’s for good, then they need to get smarter in its regulation. Rape and death threats cannot be allowed or go unpunished. @twitter @TwitterIndia— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 10, 2018
ऋचा को मिल रही इस तरह की धमकियों के विरोध में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा कि, ऋचा को जिस तरह की धमकी मिल रही है वह शर्मनाक है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ट्विटर आपको इन एकाउंट्स पर एक्शन लेना चाहिए जो स्टेंडर्ड फॉलो नहीं करते।
The kind of abuse and slander @RichaChadha is facing on #Twitter amounts to harassment quite clearly.. @TwitterIndia @Twitter u wanna take some action and block these accounts that clearly violate ur community standards! Shame on this filth and u stay strong Richa! ❤️ pic.twitter.com/DfTckAE4U2
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 9, 2018
बता दें कि, अभिनेत्री को ये धमकियां विवेक गर्ग नाम के अकाउंट से दी गई थीं। ख़बरों के मुताबिक, धमकियां एक्ट्रेस को उनके पांच मई को किए ट्वीट पर मिली थीं। बता दें कि, रिचा चड्ढा ने पिछले दिनों ट्वीट कर लिखा था कि, “हां है भारत में हिन्दू घर्म को ख़तरा। हिंदू धर्म को ख़तरा है हिन्दुत्ववादियों से। धर्म बचाओ, हिन्दुत्ववादियों को भगाओ। जनहित में जारी।”
इस ट्वीट के बाद ऋचा को यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया कुछ यूजर्स ने उन्हें मर्डर और रेप करने तक की धमकी दे डाली।
हाँ है भारत में हिन्दू घर्म को ख़तरा।हिंदू धर्म को ख़तरा है हिन्दुत्ववादियों से। धर्म बचाओ,हिन्दुत्ववादियों को भगाओ। जनहित में जारी।
— RichaChadha (@RichaChadha) May 5, 2018
वहीं, रिचा ने एक ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा कि, ‘ मैं popular हूँ तब भी तो आप मुझे खोज के यहाँ टिप्पणी करने आये?बहुत हँसी आती है जब 10 रुपये की नौकरी करने वाले, अपनी असली शकल/नाम न इस्तेमाल कर पाने वाले, एक सेल्फ़ मेड लड़की आरोप लगाने के लिए बिल से बाहर आ जाते हैं!मैं सौ रुपया देती हूँ ठीक है? ट्वीट न करें और बेइज़्ज़ती होगी।’
मैं popular हूँ तब भी तो आप मुझे खोज के यहाँ टिप्पणी करने आये?बहुत हँसी आती है जब 10 रुपये की नौकरी करने वाले,अपनी असली शकल/नाम न इस्तेमाल कर पाने वाले,एक सेल्फ़ मेड लड़की आरोप लगाने के लिए बिल से बाहर आ जाते हैं!मैं सौ रुपया देती हूँ ठीक है ?ट्वीट न करें और बेइज़्ज़ती होगी।? https://t.co/dFhwnwbLE2
— TheRichaChadha (@RichaChadha) May 11, 2018
रिचा इससे पहले भी मोदी सरकार की महत्वाहकांक्षी ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ योजना को लेकर तंज कस चुकी हैं। पिछले दिनों उन्होंने अखबारों की कुछ क्लिप्स की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा था कि सरकार को “बेटी बचाओ” स्लोगन को बदलकर “बेटी हम ही से बचाओ” स्लोगन कर देना चाहिए… क्योंकि सरकार के ही विधायक इस स्लोगन का मज़ाक बनाते रहते हैं… एक पीड़ित पिता जेल में मारा गया?
कृपया हिंदू होने का दावा न करें क्योंकि आप स्त्री को देवी के रूप में नहीं देखते हैं… तो इस दोहरेपन को खत्म कीजिए…रिचा चड्ढा ने अपने ट्वीट के साथ अखबार में छपी खबर की तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें स्वामी चिन्मयानंद संबंधी मामले को वापस लिये जाने का जिक्र था।