मुगलों को ‘डकैत’ बता सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए मनोज मुंतशिर, ऋचा चड्ढा और नीरज घायवन ने भी की आलोचना

0

बॉलीवुड ‘लेखक’ मनोज मुंतशिर ने मुगल बादशाहों की तुलना ‘डकैतों’ से की, जिसके बाद वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोग मनोज मुंतशिर को ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे है, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल है। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, नीरज घायवन और फिल्ममेकर अविनाश दास समेत कई दिग्गज लोगों ने भी मनोज मुंतशिर की आलोचना की है।

मनोज मुंतशिर

दरअसल, मनोज मुंतशिर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया और पूछा आप किसके वंशज हैं? अपनी विरासत और हीरो चुनें। इस वीडियो में वह अकबर, हुमायूं और जहांगीर को महिमामंडित डकैत बताते हुए सवाल करते हैं कि आप किसके वंशज हैं? इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाते हैं।

मनोज मुंतशिर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका पूरा वीडियो भी अपलोड किया है, जो करीब 11 मिनट का वीडियो है और उसका टाइटल है- ‘आप किसके वंशज हैं?’ उनके इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, जिसपर यूजर्स कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनके वीडियो क्लिप पर कई दिग्गज लोगों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने मनोज के उपनाम ‘मुंतशिर’ का हवाला देते हुए कहा- ‘शर्मसार करने वाला। बुरी कविता। देखने लायक नहीं है। अपना उपनाम भी हटा देना चाहिए। जिस चीज से घृणा हो उससे फायदा क्यों लेना।’

‘मसान’ फिल्म के निर्देशक नीरज घायवन ने मनोज की कविता के लिए उनकी आलोचना की और कहा, ‘कट्टरता के साथ जातिवाद का समावेश।’ गीतकार और लेखक मयूर पुरी ने कहा कि लेखकों को अपने काम के जरिए घृणा फैलाने का कार्य नहीं करना चाहिए।

बता दें कि, इसी तरह तमाम लोग मनोज मुंतशिर के इस वीडियो क्लिप पर कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल है।

Previous articleडॉक्टर कफील खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत, एंटी सीएए भाषण पर दर्ज आपराधिक कार्यवाही रद्द की
Next article“सरकार ने आपको कौन सी पोस्ट पर बैठाया है?”: ABP न्यूज़ के कार्यक्रम में एंकर रुबिका लियाकत से भिड़े किसान नेता राकेश टिकैत; वीडियो वायरल