“सरकार ने आपको कौन सी पोस्ट पर बैठाया है?”: ABP न्यूज़ के कार्यक्रम में एंकर रुबिका लियाकत से भिड़े किसान नेता राकेश टिकैत; वीडियो वायरल

0

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत शुक्रवार (27 अगस्त) को हिंदी समाचार चैनल एबीपी न्यूज़ पर एक डिबेट के दौरान एंकर रुबिका लियाकत से भिड़ गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान एंकर ने किसान नेता से पूछा कि आप बताइए कि कानून में कहा लिखा है कि किसानों की जमीन वापिस ले ली जाएगी। यदि ऐसा हुआ तो मैं आपके साथ बैठकर आंदोलन करूंगी। इस पर राकेश टिकैत ने एंकर से कहा कि आप बताईए कि सरकार ने आपको कौन सी पोस्ट पर बैठाया है?

राकेश टिकैत

दरअसल, पत्रकार लखनऊ में आयोजित एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन से सवाल कर रही थीं, जबकि किसान नेता ऑनलाइन माध्यम से इंटरव्यू दे रहे थे। वह किसी और शहर में थे, जिस पर रुबिका ने तंज कसा कि “वह (टिकैत) आमने सामने होते तो फसल अच्छे से कटती।” हालांकि, किसान नेता ने जवाब दिया कि वहां जो लोग हैं, हमें सब नजर आ रहा है। हमें ऐसा लग रहा है कि जहां प्रोग्राम हो रहा है, वहीं हम बैठे हैं।

राकेश टिकैत का कहना है कि यह किसान आंदोलन था, किसान आंदोलन है और किसान आंदोलन रहेगा। कार्यक्रम के दौरान एंकर ने कहा कि आप बताइए कि कानून में कहा लिखा है कि किसानों की जमीन वापिस ले ली जाएगी। यदि ऐसा हुआ तो मैं आपके साथ बैठकर आंदोलन करूंगी। इस पर टिकैत ने कहा कि आप सरकार में किस पोस्ट पर हैं।

बता दें कि, राकेश टिकैत के पिछले महीने लखनऊ में किसान आंदोलन की धमकी दी थी। इसके बाद यूपी भाजपा की तरफ से टिकैत पर पलटवार किया गया था। पार्टी ने एक कार्टून ट्वीट किया था जिसमें किसी का नाम नहीं लिखा गया था। हालांकि, इसमें इस्तेमाल की गई भाषा से योगी सरकार पर सवाल उठे थे। भाजपा ने कार्टून ट्वीट कर कैप्शन दिया है- ओ भाई जरा संभलकर जाइयो लखनऊ में। ‘सुना लखनऊ जा रहे तुम, किमें पंगा न लिए भाई। योगी बैठ्या है बक्कल तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे।

Previous articleमुगलों को ‘डकैत’ बता सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए मनोज मुंतशिर, ऋचा चड्ढा और नीरज घायवन ने भी की आलोचना
Next article1.5 करोड़ रुपये सालाना सैलरी की खबरों के बाद अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे का ट्रांसफर, सैलरी पर बैठी जांच