सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि, एक महिला रिपोर्टर लाइव रिपोर्टिंग के दौरान अचानक से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ पड़ती है। जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने महिला रिपोर्टर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की टीवी एंकर इरजा खान किसी कार्यक्रम को कवरेज कर पर थी और अचानक से लाइव रिपोर्टिंग के दौरान बेहोश हो जाती है और कैमरा की ट्रॉली से नीचे गिर जाती हैं। जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने महिला रिपोर्टर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि, रिपोर्टर गर्मी ज्यादा होने की वजह से चक्कर खाकर नीचे गिर गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
लाइव शो के दौरान रिर्पोटिंग करते हुए बेहोश होकर कैमरा ट्रॉली स…
VIDEO: लाइव शो के दौरान रिर्पोटिंग करते हुए बेहोश होकर कैमरा ट्रॉली से नीचे गिर पड़ी पाकिस्तानी एंकरhttps://www.jantakareporter.com/hindi/reported-during-live-shows-fell-unconscious-while-falling/133300/
Posted by जनता का रिपोर्टर on Wednesday, 28 June 2017