पोलिंग बूथ अधिकारियों की एक भूल की वजह से देश की राजधानी दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर फिर से वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने गुरुवार को चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के एक बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश दिया।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आयोग को एक रिपोर्ट देकर मतदान केंद्र संख्या 32 में पुनर्मतदान के लिए कहा था। यहां निर्वाचन अधिकारी 12 मई को सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान से पहले हुए अभ्यास मतदान में डाले गये ‘परीक्षण वोट’ को हटाना भूल गए थे।
बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में 62.69 प्रतिशत मतदान हुआ था।पुनर्मतदान रविवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा। मतदाताओं को मतदाता पर्ची बांटी जाएंगी।
यहां से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के डॉ. हर्षवर्धन, कांग्रेस से जेपी अग्रवाल और आम आदमी पार्टी (आप) से पंकज गुप्ता उम्मीदवार हैं। चांदनी चौक लोकसभा सीट से कुल 26 उम्मीदवार मैदान में हैं। 2014 में यहां से बीजेपी के हर्षवर्धन विजयी हुए थे।