भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को पूर्व कोच अनिल कुंबले के साथ एक तस्वीर शेयर की, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस तस्वीर को लेकर रवि शास्त्री एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है। बता दें कि, रवि शास्त्री सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। उनका कोई भी पोस्ट आता है तो यूजर्स उन्हें ट्रोल कर लग जाते है।
रवि शास्त्री ने अनिल कुंबले के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, भारत के महान खिलाड़ियों में से एक अनिल कुंबले से मिलकर बहुत अच्छा लगा। तस्वीर देखकर लग रहा था कि उनके बीच पूर्व में रही कटुता खत्म हो चुकी है और दोनों खुश दिख रहे थे, लेकिन इनका एक फ्रेम में आना शायद पूर्व भारतीय कप्तान कुंबले के फैन्स को रास नहीं आया। फैन्स ने शास्त्री को जमकर ट्रोल किया।
कुछ ने तो इस तस्वीर को पॉलिटिकल रंग देने की कोशिश भी की। फैन्स ने महाराष्ट्र में चल रही पॉलिटिक तनातनी को इन दोनों से जोड़ते हुए लिखा, और फडणवीस से मिलते उद्धव ठाकरे। तस्वीर में शास्त्री और कुंबले के अलावा विक्रम राठौर भी दिख रहे थे।
Great to catch up with one of India’s greatest – @anilkumble1074 ? ?? pic.twitter.com/frO9XsuE71
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) November 27, 2019
एक यूजर ने पीएम मोदी और लालकृष्ण आडवाणी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘वही अहसास, कुछ भी अलग नहीं, कोई बदलाव नहीं।’ एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ‘भारत के महान कोच और रवि शास्त्री’। कुछ ने इस मीटिंग को गौतम गंभीर और एमएस धोनी के बीच मीटिंग जैसा बताया। हालांकि, कुछ फैन ऐसे भी रहे जिन्होंने दोनों पूर्व क्रिकेटरों रवि शास्त्री और अनिल कुंबले की तारीफ में भी बातें लिखीं।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
Same feelings. Nothing different, no difference! pic.twitter.com/qjfzTsOBOg
— Right Arm Over (@RightArmOver_) November 27, 2019
Uddhav Thackeray meeting Devendra Fadnavis
— Sagar (@sagarcasm) November 27, 2019
Gambhir meeting Dhoni
— ♠️A (@AceOfRoyalFlush) November 27, 2019
हाँ, इसकी जॉब ही तूने खायी है….
— Jainsaab (@arihant81) November 27, 2019
“… to catch up with India’s greatest coach”
absolutely Shastriji can’t agree more?— Shailesh Shirali (@lids_blown) November 28, 2019
India's greatest coach with Ravi Shastri?
— Logesh S (@logeshssg) November 27, 2019
मजबूरी क्या क्या करवाती है
— DURGESH MOURYA ★★★★★ (@MDurgesh13) November 27, 2019
Aaj jada daru pi li kya ravi Bhai??
— दुनिया का सबसे बुद्धिमान इंसान (@asliwiseman) November 28, 2019
Nice to see former and current Indian cricket team coach in same pic. Both are desperate to take Indian cricket to new height.
— Godisgreat (@NamoRules) November 27, 2019
Thanks for tagging Jumbo Sir ….else I would have dozed off
— Aditya Kulkarni (@IAdityaKulkarni) November 27, 2019