भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ की एक फोटो शेयर की, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है। इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहें है।
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए इस फोटो में राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री एक-दूसरे से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में शास्त्री ने द्रविड़ के कंधे पर हाथ रखा है। बीसीसीआई ने द्रविड़-शास्त्री की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “जब भारतीय क्रिकेट के दो महान खिलाड़ी मिले।” बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो पर एक तरफ जहां यूजर्स राहुल द्रविड़ की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ इस फोटो के बहाने यूजर्स ने रवि शास्त्री को ट्रोल करना शुरु कर दिया। फैंस ने मजेदार कमेंट्स करते हुए भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री को जमकर ट्रोल किया।
When two greats of Indian Cricket meet ? pic.twitter.com/Vj3bAeGr8y
— BCCI (@BCCI) September 20, 2019
एक यूजर ने लिखा, “शुद्ध घी बनाम डालडा”। एक यूजर ने लिखा, “ऐसा लग जैसे किसी ने बोतल दीवार पे दे मारी हो।” अधिकतर यूजर्स ने सवाल किया है, एक तो ‘राहुल द्रविड़ दिख रहे हैं’ दूसरा कौन है। अधिकतर यूजर्स ने सवाल किया है, एक तो ‘राहुल द्रविड़ दिख रहे हैं’ दूसरा कौन है। इसी तरह तमाम यूजर्स इस तस्वीर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
शुध्द घी vs डालडा. pic.twitter.com/DmDIOwA9JF
— Kuptaan ?? (@Kuptaan) February 3, 2018
Ravi Shastri after reading comments on this post be like: pic.twitter.com/m30RHKweh7
— CS Sujit Jha?? (@SujitTweets_) September 20, 2019
Ravi Shastri after meeting Rahul Dravid pic.twitter.com/6iYDprk4po
— Garv (@imgarvmalik) September 20, 2019
ऐसा लग जैसे किसी ने बोतल दीवार पे दे मारी हो ??
— Sushil Patel (@sushilpatel22) September 20, 2019
One is the wall other is a Tanker
— k_d (@karandogra11) September 20, 2019
Ballebaaj meet Daarubaaj pic.twitter.com/qndOgsbDz7
— ?? sir-kid (@ooobhaishab) September 20, 2019
Two???
Mujhe to bss Dravid sir dikh rhe— BadCaptain.14 (@AshiqueDiljala) September 20, 2019
Where is the two #great???? Dear BCCI .
If you think Mr, Ravi is great than, we are sorry. Only #Dravid the legend. Ravi jaisa player #IND pe har gali pe milta hai. Mind it— DIBYENDU PAL (@Deb_0003) September 20, 2019