रवीना टंडन ने BJP नेता को बताया कायर, सहवाग बोले- कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे

0

हरियाणा में एक लड़की वर्णिका कुंडू का कथित रूप से पीछा करने के आरोप में शनिवार(5 अगस्त) को हरियाणा में बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला (23) और उसके दोस्त आशीष कुमार (22) को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया है। उसके बाद से यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, इस घटना के बाद बीजेपी चौतरफा घिरती दिखाई दे रही है देश भर में इस घटना की निंदा हो रही है।

विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ अब पार्टी के अंदर से ही आवाजें उठनी शुरू हो गई हैं। इस बीच हरियाणा बीजेपी के उपाध्यक्ष ने एक विवादित बयान देकर मामले को और गर्म कर दिया है। हरियाणा इकाई के बीजेपी के उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि वो लड़की 12 बजे रात में क्यों घूम रही थी?

अंग्रेजी न्यूज चैनल सीएनएन न्यूज 18 से बात करते हुए भट्टी ने यह कही। प्रदेश उपाध्यक्ष भट्टी ने कहा, “वो लड़की इतनी रात को क्यों घूम रही थी? लड़की को 12 बजे के बाहर नहीं घूमना चाहिए था।” भट्टी ने ये भी कहा कि माहौल सही नहीं है और हमें अपनी रक्षा खुद करनी पड़ती है, लड़की को इतनी रात  बाहर नहीं घूमना चाहिए था।

बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा कि लड़की इतनी रात को क्या लेने गई थी? उन्होंने कहा कि जो घटना हुई उसकी मैं निंदा करता हूं। लेकिन यह भी कहता हूं कि वो लड़की इतने रात में 12.30 बजे क्या कर रही थी? उसके मां बाप को अपनी बेटी का ध्यान रखना चाहिए।

BJP नेता के विवादित बयान पर बवाल

बीजेपी नेता के इस बयान के मीडिया में आने के बाद राजनीतिक दलों से लेकर सोशल मीडिया तक पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी सहित कई महिलाओं ने देर रात की तस्वीरें ट्वीट कर बीजेपी नेता के इस विवादित बयान की निंदा की है।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ट्वीट कर लिखा, मैं अगर रात को 12 बजे घर से बाहर घूमूं तो इसका मतलब यह नहीं कि मेरा रेप हो जाए, मेरे साथ छेड़छाड़ हो या मेरा पीछा किया जाए। मेरी गरिमा 24X7 मेरा अधिकार है। शर्मिष्ठा मुखर्जी के ट्वीट करने के बाद कई महिलाओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

इसी बीच फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी बीजेपी नेता रामवीर भट्टी पर भड़कते हुए कहा है कि ये कायर हैं, इन लोगों का बस चले तो ये सूरज ढलने के बाद अपनी बेटियों को ताले में बंद कर दें। बता दें कि, शर्मिष्ठा मुखर्जी व अभिनेत्री रवीना टंडन के ट्वीट करने के बाद कई महिलाओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष ने भी बीजेपी नेता के बेटे द्वारा एक लड़की का पीछा किए जाने के मामले की तुलना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का दिल्ली विश्वविद्यालय के चार लड़कों का पीछा किए जाने की घटना से की है। सागरिका घोष ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, जब स्मृति ईरानी का डीयू के लड़कों ने पीछा किया तो उन्हें गिरफ्तार कर सजा दी गई, वैसा ही बीजेपी के बेटा बचाओ नेता के बेटे के खिलाफ क्यों नहीं किया जा रहा?

रवीना टंडन सागरिका घोष के अलावा टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने ट्वीट में इस युवती के समर्थन में आवाज बुलंद की है। सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘चंडीगढ़ की छेड़छाड़ की यह घटना बेहद शर्मनाक है। इस मामले में किसी के प्रभाव में आए बगैर निष्‍पक्ष जांच की जानी चाहिए,’ सहवाग ने लिखा, ‘चाहे कोई भी हो, कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।’

जानिए क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, हरियाणा में एक आईएएस अधिकारी की बेटी ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर छेड़छाड़ और पीछा करने का आरोप लगाया है। लड़की का आरोप है कि विकास बराला और उसका दोस्त आशीष कुमार एक पेट्रोल पंप से ही उनकी कार का पीछा कर रहे थे और कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की।
पीड़ित लड़की का आरोप है कि उसके द्वारा कई बार फोन करने पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। मगर गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। पीड़ित लड़की और उसके पिता (वरिष्ठ आईएएस) ने अपने फेसबुक पर पूरी घटना का ब्योरा पोस्ट किया है।
अपनी फेसबुक पोस्ट में पीड़ित युवती ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं आम आदमी की बेटी नहीं हूं… मैं इसलिए भी खुशकिस्मत हूं कि न तो मेरा रेप हुआ और न ही मैं मरी हुई पाई गई।’
Previous articleNitish has committed ‘political suicide’: Lalu Prasad
Next articleमानहानि केस: केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ 23 अगस्त को आरोप तय करेगी अदालत