हरियाणा में एक लड़की वर्णिका कुंडू का कथित रूप से पीछा करने के आरोप में शनिवार(5 अगस्त) को हरियाणा में बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला (23) और उसके दोस्त आशीष कुमार (22) को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया है। उसके बाद से यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, इस घटना के बाद बीजेपी चौतरफा घिरती दिखाई दे रही है देश भर में इस घटना की निंदा हो रही है।
विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ अब पार्टी के अंदर से ही आवाजें उठनी शुरू हो गई हैं। इस बीच हरियाणा बीजेपी के उपाध्यक्ष ने एक विवादित बयान देकर मामले को और गर्म कर दिया है। हरियाणा इकाई के बीजेपी के उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि वो लड़की 12 बजे रात में क्यों घूम रही थी?
अंग्रेजी न्यूज चैनल सीएनएन न्यूज 18 से बात करते हुए भट्टी ने यह कही। प्रदेश उपाध्यक्ष भट्टी ने कहा, “वो लड़की इतनी रात को क्यों घूम रही थी? लड़की को 12 बजे के बाहर नहीं घूमना चाहिए था।” भट्टी ने ये भी कहा कि माहौल सही नहीं है और हमें अपनी रक्षा खुद करनी पड़ती है, लड़की को इतनी रात बाहर नहीं घूमना चाहिए था।
बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा कि लड़की इतनी रात को क्या लेने गई थी? उन्होंने कहा कि जो घटना हुई उसकी मैं निंदा करता हूं। लेकिन यह भी कहता हूं कि वो लड़की इतने रात में 12.30 बजे क्या कर रही थी? उसके मां बाप को अपनी बेटी का ध्यान रखना चाहिए।
BJP नेता के विवादित बयान पर बवाल
बीजेपी नेता के इस बयान के मीडिया में आने के बाद राजनीतिक दलों से लेकर सोशल मीडिया तक पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी सहित कई महिलाओं ने देर रात की तस्वीरें ट्वीट कर बीजेपी नेता के इस विवादित बयान की निंदा की है।
If I'm out at 12am, it DOES NOT mean I'm to be raped, molested, chased. My dignity is my right 24X7 #AintNoCinderella pic.twitter.com/6SN0I5NbSN
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) August 7, 2017
इसी बीच फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी बीजेपी नेता रामवीर भट्टी पर भड़कते हुए कहा है कि ये कायर हैं, इन लोगों का बस चले तो ये सूरज ढलने के बाद अपनी बेटियों को ताले में बंद कर दें। बता दें कि, शर्मिष्ठा मुखर्जी व अभिनेत्री रवीना टंडन के ट्वीट करने के बाद कई महिलाओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
Then we regressive statements like this who justify mansplain for spoilt . cowards.Wonder if they keep their daughters lockedup after sunset https://t.co/22gSwK1fQE
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 7, 2017
वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष ने भी बीजेपी नेता के बेटे द्वारा एक लड़की का पीछा किए जाने के मामले की तुलना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का दिल्ली विश्वविद्यालय के चार लड़कों का पीछा किए जाने की घटना से की है। सागरिका घोष ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, जब स्मृति ईरानी का डीयू के लड़कों ने पीछा किया तो उन्हें गिरफ्तार कर सजा दी गई, वैसा ही बीजेपी के बेटा बचाओ नेता के बेटे के खिलाफ क्यों नहीं किया जा रहा?
When @smritiirani stalked by DU students, arrested, given punishment, why not same treatment to beta bachao @BJP4India neta son?
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) August 7, 2017
Chandigarh stalking incident is shameful & a fair probe should be done without any influence. Koi bhi ho,
Kaayde me rahoge,Faayde me rahoge— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 7, 2017
जानिए क्या है पूरा मामला?