बलात्कारी गुरमीत सिंह के सभी अपराधों से पर्दा उठता जा रहा है। डेरे में एक पूरी बम फैक्ट्री के भंडाफोड़ के अलावा मुर्दालाशों को बेचने का कारोबार भी यह बलात्कारी गुरमीत सिंह करता था। बलात्कारी गुरमीत सिंह के सिरसा डेरा द्वारा जनवरी 2017 से अगस्त 2017 के बीच 14 लाशें लखनऊ के एक निजी मेडिकल कॉलेज को भेजे जाने की जांच होगी।
राम रहीम के डेरे से 14 शव को लखनऊ में बेचा गया था। यह शव बिना डेथ सर्टिफिकेट के लखनऊ भेजे गए थे। अब राम रहीम पर शवों और मानव अंगों की अवैध तस्करी का आरोप लग रहा है। इन शवों के साथ न कोई डेथ सर्टिफिकेट था और न ही सरकार की अनुमति का पत्र।
हरियाणा सरकार ने सिरसा के गुरमीत राम रहीम डेरे से लखनऊ के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर भेजे गए शवों के मामले की जांच के आदेश दिये हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य महानिदेशक सतीश अग्रवाल को इसकी शीघ्र जांच करने के लिए कहा है।
आपको बता दे कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद बलात्कारी राम रहीम के सिरसा डेरे में पुलिस ने कल तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के पहले दिन राम रहीम के तीन हजार कपड़े, पंद्रह सौ जूते, लग्जरी गाड़ियां और नकदी मिली है। इस दौरान पुलिस ने डेरे परिसर के अंदर से विस्फोटक जब्त किए हैं, सिरसा में गुरमीत राम रहीम के डेरे पर शनिवार को भी पुलिस का तलाशी अभियान जारी है।
हरियाणा सरकार के जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक सतीश मिश्रा ने बताया कि डेरा परिसर के भीतर एक अवैध पटाखा फैक्ट्री भी चलाई जा रही थी, जिसे सील कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि दो ट्रकों में 80 से ज्यादा पेटियो में पटाखे भरे हुए है, उन्होंने कहा कि डेरे के पास लाइसेंस है या नहीं इसकी जांच की जाएगी।
वहीं डेरे के भीतर से नर-कंकालों को दबाए जाने की खबरों को लेकर जब मिश्रा से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी नहीं बताया जा सकता है। इस मामले में जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाई है।
बता दें कि, इससे पहले डेरा सच्चा सौदा के पास से एक समर्थक को पकड़ा गया था उसके पास से दो एके-47, कुछ पिस्तौल और मैगजीन बरामद किए गए थे। डेरा सच्चा सौदा में चले सर्च ऑप्रेशन के पहले दिन ही संदिग्ध सामान मिलने से विवाद बढ़ गया है।