उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे काफी दूर है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। राज्य से रोज मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ की कोई न कोई घटनाएं सामने आती ही रहती है, जो चीख-चीखकर बता रही हैं कि यूपी में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है।
प्रतीकात्मक तस्वीर: HTसहारनपुर जिले में थाना रामपुर मनिहारान के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन पर अपनी मां के साथ सो रही छह वर्षीय एक बच्ची को अगुवा कर उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया। आरोपी बच्ची को स्टेशन से कुछ दूरी पर फेंककर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) को बताया कि मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने बच्ची को बेहोशी की हालत में रेलवे पटरी के पास देखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
शर्मा ने बताया कि बच्ची की दिव्यांग मां रामपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी बेटी के साथ सोई हुई थी। बच्ची को उसकी मां के पास से अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। जी आर पी पुलिस भी इस मामले मे जांच कर रही है। बच्ची को चिकित्सालय भेजा गया है। महिला भीख मांगकर गुजारा करती है।
शामली जीआरपी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। आसपास की जांच कर स्टेशन के नजदीक आम के बाग में भी सबूत खोजने का प्रयास किया गया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।