…जब रानी मुखर्जी बोली- सलमान शादी-वादी छोड़ो, सीधे बच्चे पैदा कर लो, वायरल हुआ वीडियो

0

बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानी सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग के साथ-साथ ‘दस का दम’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। शो ‘दस का दम’ में पिछले कुछ दिनों से स्टार्स आकर खूम मौज-मस्ती कर रहे हैं। अब हाल ही में शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि शो में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी आते हैं और सलमान खान के साथ खूब मस्ती-मजाक कर रहें हैं।

सेट से एक विडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान एक दूसरे की खूब खिंचाई कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो में सुनील ग्रोवर भी नजर आतें हैं जो अमिताभ बच्चन की अंदाज में सेट पर पहुंचे थे। इस बीच रानी ने सलमान को उनकी जिंदगी को लेकर एक नसीहत दे दी जिसे सुनते ही सलमान सोच में पढ़ गए। रानी ने सलमान को शादी छोड़, बच्चे पैदा करने की सलाह तक दे डाली।

दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि रानी मुखर्जी की मौजूदगी में सलमान और शाहरुख खान ने गुड्डा-गुड़िया को डायपर पहनाते है। शाहरुख तो इस रेस में हार गए, लेकिन जैसे ही सलमान डायपर पहचाने में जीतते है तोरानी मुखर्जी झट से कहती है, ‘सलमान तुम शादी वादी छोड़ो, सीधे बच्चे पैदा कर लो।’ जिसके बाद सलमान थोड़ा चौंक कर रानी को देखते हैं और स्टूडियों में बैठे दर्शक हंस देते हैं।

वहीं दूसरे वीडियो में शाहरुख, सलमान को चिढ़ाते हुए कहते हैं कि तुम्हारा बिहेवियर न बिल्कुल ठीक नहीं। लड़कियों से ढंग से बात नहीं करते हो ऐसे दबंग स्टाइल से थोड़ी प्यार की बातें होती हैं। बता दें कि फिलहाल सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसी के साथ सलमान खान जल्द ही ‘बिग बॉस सीजन 12’ लेकर आने वाले हैं।

देखिए वीडियो

 

Previous articleडॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट जारी, 70.82 पर पहुंचा रुपया
Next articleलालू यादव ने रांची CBI कोर्ट में किया सरेंडर, बोले- मेरी सेहत की जिम्मेदारी सरकार की होगी