मलाइका अरोड़ा के फोटो पर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का कमेंट पढ़ भड़के लोग, यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी खोटी

0

हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल एक बार फिर से चर्चा में हैं। रंगोली चंदेल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, इस बार जब उन्होंने अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की एक तस्वीर पर कमेंट किया तो लोग अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और उन्होंने रंगोली को ‘मानसिक इलाज’ लेने की सलाह दे डाली।

मलाइका अरोड़ा

दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया था, जिसमें वह वाइट कॉटन नाइट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में उनका बेटा अरहान भी दिखाई दे रहा है। इस प्यारे फोटो को शेयर करते हुए ऐक्ट्रेस ने खुशी जाहिर की कैसे उनका लाडला बेटा उनका ख्याल रख रहा है। इस फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब पसंद किया, लेकिन कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को यह पसंद नहीं आया। उन्होंने जो कमेंट किया उससे ऐसा लग रहा है कि मलाइका का अपने बेटे के सामने नाइट ड्रेस पहनना और इसी लुक में फोटो ले लेने पर रंगोली को आपत्ति है।

रंगोली ने मलाइका की इंस्टाग्राम स्टोरी से फोटो का स्क्रीनशॉट लिया और फिर उसे अपने ऑफिशल अकाउंट से ट्वीट करते हुए तंज भरते हुए लिखा, ‘यह है मॉर्डन इंडियन मां… बहुत सही जा रही हैं’। रंगोली का यह कमेंट लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया। यूजर्स रंगोली को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा ‘इस फोटो में आपको क्या गलत दिखाई दे रहा है। आपका कमेंट अनावश्यक है’। एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसमें गलत क्या है? बेटा अपनी माँ के पैर ही तो दबा रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “गंदी सोच वाले लोग भी इंडिया में है चुल्लू भर पानी में डूब कर मर क्यों नहीं जाते।”

वहीं लोगों ने रंगोली को उनकी इस तरह की सोच के लिए ‘मानसिक इलाज’ करवाने तक की सलाह दे डाली। उन्होंने यह भी लिखा कि जो लोग ऐसा सोच पाते हैं उनके दिमाग में गंदगी भरी है।

देखिए कुछ ऐसे ही कमेंट

मलाइका के फोटो पर अपने कॉमेंट से मिलने वाली आलोचना का भी रंगोली पर असर नहीं हुआ और उन्होंने एक और तंज कस दिया। उन्होंने यूजर्स की आलोचना पर तंज मारते हुए लिखा ‘कुछ भी गलत नहीं है। यह शानदार है, ऐसे ही होना चाहिए। काश हमारी मां से इतना प्यार मिला होता’।

Previous articleSSC Multi-Tasking Staff (MTS) Exam Results 2019: Staff Selection Commission releases result of Multi-Tasking Staff exam on ssc.nic.in
Next articleJSPL Standalone reports profit in Q2 despite weak economic outlook, JPL’s cash profit grows to Rs 228 crore