दिल्ली: एक दिन में दूसरा रेल हादसा, रांची से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, इंजन पटरी से उतरी

0

देश की राजधानी दिल्ली से इस समय एक बड़ी ख़बर आ रही है। ख़बर है कि, शिवाजी ब्रिज पर रांची राजधानी एक्सप्रेस के इंजन और पावर कार पटरी से उतर गए है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं, मौके पर बचाव दल पहुंच गए है। ये हादसा करीब पौने बारह बजे हुआ है।

बता दें कि, गुरुवार को ट्रेन के बेपटरी होने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले सुबह उत्‍तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्‍सप्रेस के सात डिब्‍बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रेल अधिकारियों के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह करीब छह बजे ओबरा के निकट हुई।

बता दें कि पीयूष गोयल के रेल मंत्री बनने के बाद एक ही दिन में यह दूसरा रेल हादसा है। पिछले कुछ दिनों में एक के बाद हुए रेल हादसों के बाद सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। कैबिनेट फेरबदल के बाद पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है।

Previous articleगौरी लंकेश की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहें लोगों के बीच पहुंचे ‘रिपब्लिक टीवी’ के रिपोर्टर को लोगों ने भगाया, वीडियो हुआ वायरल
Next articleमुंबई सीरियल ब्लास्ट मामला: अबू सलेम और करीमुल्लाह खान को उम्रकैद, ताहिर और फिरोज को फांसी की सजा