डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में शुक्रवार(25 अगस्त) को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दे दिया गया है। दोषी करार दिए जाने के फौरन बाद राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया है। कोर्ट अब 28 अगस्त को उनकी सजा पर सुनवाई करेगा। माना जा रहा है कि बाबा राम रहीम को सात से 10 साल की सजा हो सकती है। फिलहाल उन्हें कोर्ट से सीधे जेल ले जाया गया है।
उधर, फैसले के बाद हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में बाबा के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया है। फैसले के बाद हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में बाबा के समर्थकों ने उत्पाद मचाना शुरू कर दिया है। इसमें 17 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है। समर्थकों ने पंचकूला में सबसे ज्यादे उत्पाद मचाया है।
यहां के रिहायशी इलाकों में डेरा समर्थकों के घुसने की खबर है। समर्थकों ने कई मीडियाकर्मियों के गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। हरियाणा-चंडीगढ़ की अभूतपूर्व किलेबंदी की गई है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 72 घंटों के लिए इंटरनेट संबंधी सेवाएं सस्पेंड कर दी गईं हैं।
जानिए हर अपडेट:-
- राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा ने कहा हमारे साथ अन्याय हुआ है, हम आगे अपील करेंगे।
- समर्थकों के उत्पात के बाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, कहा- #RamRahimSingh की सारी संपत्ति जब्त कर नुकसान की हो भरपाई
- हिंसा से नाराज हाईकोर्ट का आदेश, राम रहीम की सारी संपत्ति होगी जब्त, नुकसान की होगी भरपाई।
- बाबा के समर्थकों ने मचाया भारी उत्पाद, अब तक 12 लोगों की मौत।
- पंजाब-हरियाणा में भारी हिंसा के बाद इमरजेंसी जैसे हालात, PMO ने खट्टर सरकार से मांगी रिपोर्ट।
- राम रहीम के समर्थकों ने कैमरामैन पर किया जानलेवा हमला, सैकड़ों गाड़ियों को किया आग के हवाले।
- समर्थकों ने पंचकूला के इनकम टैक्स ऑफिस में भी लगाई आग।
- राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद समर्थकों का उत्पात, हिंसा में 10 लोगों की मौत, कई घायल।
- डेरा प्रमुख राम रहीम के कैमरामैन पर किया जानलेवा हमला, सैकड़ों गाड़ियों को किया आग के हवाले।
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंचकूला में हिंसा के दौरान तीन लोगों की मौत की खबर आ रही है, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं।
- राम रहीम के समर्थकों का हंगामा, 2 रेलवे स्टेशनों में लगाई आग, पंचकूला कोर्ट पर भी हमले की खबर।
- पंचकूला में सेना ने फ्लैग मार्च किया, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बाबा राम रहीम को अस्थायी जेल में ले जाया जा रहा है।
- दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला कोर्ट के बाहर राम रहीम के समर्थकों का हंगामा।
- डेरा प्रमुख राम रहीम दोषी करार, हिरासत में लिए गए, 28 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की शांति बनाए रखने की अपील, उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला हम लागू करेंगे, हर हालात से निपटने को तैयार।
- पिछले दरवाजे से कोर्ट के अंदर गए बाबा राम रहीम, थोड़ी देर में आएगा फैसला।
- पंचकूला स्थित विशेष CBI कोर्ट पहुंचे गुरमीत राम रहीम सिंह, थोड़ी देर में होगी पेशी।
- हाई कोर्ट ने कहा कि अगर कोई नेता मामले में दखल देने की कोशिश करता है तो उसपर एफआईआर दर्ज की जा सकती है।
- हाई कोर्ट ने कहा कि फैसले के बाद मुस्तैद रहे प्रशासन, जरूरत पड़े तो हथियारों का इस्तेमाल करने में भी संकोच न करें।
- पंचकूला के आस-पास हेलिकॉप्टर के साथ-साथ ड्रोन की मदद से भी रखी जा रही है निगरानी।
- अंबाला में डेरा प्रमुख के समर्थकों और पुलिस के बीच में झड़प हो गई। पुलिस समर्थकों को हटाने की कोशिश कर रही है।
- बाबा राम रहीम के काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकराईं, हताहत नहीं, रास्ते में जगह-जगह पर भक्त।
- करीब 250 किलोमीटर के रास्ते में जगह-जगह पर बाबा के भक्त मौजूद हैं। हालात बिगड़ने की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी लगाकर काफिले की रिकॉर्डिंग के इंतजाम किए हैं।
- राम रहीम का काफिला निकलने के साथ ही कई समर्थकों की हालत बिगड़ी। रास्ते में बेहोश हो रहे हैं बाबा के भक्त।
- सड़क के रास्ते पंचकूला के लिए जा रहे हैं बाबा राम रहीम।
- सिरसा का दलबीर सिंह स्टेडियम भी अस्थायी जेल में तब्दील किया गया
- बाबा रहीम द्वारा समर्थकों से घर वापस जाने की अपील के बावजूद उनके काफिले के साथ और पंचकूला में मौजूद है समर्थकों की भीड़।
- आज दोपहर ढाई बजे फैसला आने की उम्मीद है। डेरा समर्थक डटे हुए हैं। पंचकूला में फ्लैग मार्च भी किया गया है।
- जहां-जहां से राम रहीम का काफिला गुजर रहा है, वहां बेहोश हो रहे हैं भक्त।