श्रीदेवी के निधन पर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने लिखा भावुक खत, आपको भी रुला देगी उनकी यह चिट्ठी

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक खत लिखा है, जिसे पढ़कर शायद आपके भी रो देंगे। राम गोपाल वर्मा द्वारा लिखे गए पोस्ट में श्रीदेवी के साथ जुड़ी कुछ यादें भी ताजा की है। उनका यह खत बताता है कि वह अभिनेत्रा श्रीदेवी के वाकई सच्चे फैन हैं। बता दें कि, शनिवार आधी रात के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति जगत तक के लोग श्रीदेवी की मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं।

file photo courtesy: indian express

जनसत्ता.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, ‘मुझे आधी रात को उठकर अपना सेल फोन चेक करने की आदत है, मैंने रात में जैसे ही अपना देखा तो अचानक मैंने श्रीदेवी की निधन की खबर देखी, मुझे लगा की यह कोई मजाक या फिर अफवाह है और मैं सोने के लिए चला गया। कुछ घंटों के बाद मैंने फिर से फोन चेक किया तो करीब 50 मैसेज मुझे एक ही जानकारी देने वाले थे।’ राम गोपाल वर्मा ने लिखा, ‘श्रीदेवी को पहली बार तेलगू फिल्म की शूटिंग के दौरान देखा था उस समय मैं इंजीनियरिंग कॉलेज में था। मुझे उनकी सुंदरता देखकर विश्वास नहीं हुआ कि वह एक रियल इंसान हैं।’

राम गोपाल वर्मा ने आगे लिखा कि, ‘यह अच्छा है कि खूबसूरती और उनकी रुमानीपन को हम डायरेक्टर्स ने कैमरे में कैद कर रखा है। वो देवी थीं। उनके बारे में हर चीज रुहानी था। मैं भगवान का शुक्रिया करना चाहता हूं कि उन्होंने श्रीदेवी को बनाया। इसके साथ ही मैं लूईस लूमियर का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने कैमरा बनाया। मुझे तो अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह नहीं रहीं। काश यह एक बुरा सपना साबित हो जाए और मैं सोकर उठूं तो सब कुछ ठीक हो जाए, मैं यह भी जानता हूं कि ऐसा नहीं होगा।’

साथ ही राम गोपाल ने लिखा कि, ‘मैं श्रीदेवी से नफरत करता हूं मुझे यह एहसास दिलाने के लिए वो एक बस इंसान थीं कोई देवी नहीं। मैं उनसे नफरत करता हूं कि मुझे यह याद दिलाने के लिए कि उनके दिल को धड़कते रहने की जरुरत होती थी और वह दिल कभी भी रूक सकता है। मैं नफरत करता हूं कि मुझे उनकी मौत को सुनने के लिए जिंदा रहना पड़ा। मैं भगवान से नफरत करता हूं उन्हें जल्दी अपने पास बुलाने के लिए और मैं श्रीदेवी से नफरत करता हूं जल्दी हमें छोड़ कर चले जाने के लिए। श्रीदेवी आप जहां भी हैं, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा।’

बता दें कि, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 54 साल की अभिनेत्री दुबई में पति बोनी कपूर और बेटी ख़ुशी के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गई हुई थीं। शनिवार आधी रात के बाद फिल्म इंडस्ट्री को जब इस दुखद खबर का पता चला तो फिल्म इंडस्ट्री सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई।

बता दें कि, श्रीदेवी के निधन पर बॉलिवुड जगत से लेकर राजनेता के लोग सदमे में है, लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि ये सच है। उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं ने दुख जताया है।

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा का भावुक खत

Posted by RGV on Saturday, 24 February 2018

Previous articleदिल्ली में 390 करोड़ के बैंक फ्रॉड पर राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना
Next articleएक बार फिर केन्द्र सरकार पर भड़के समाजसेवी अन्ना हजारे, कहा- ‘मोदी सरकार किसानों से ज्यादा उद्योगपतियों के लिए चिंतित है’