VIDEO: राजीव सेठी ने नीरज चोपड़ा से पूछा- सेक्‍स लाइफ और ट्रेनिंग में कैसे बैलेंस रखते हैं? सोशल मीडिया पर भड़के लोग

0

टोक्यों ओलिंपिक 2020 में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के इंटरव्‍यू का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जाने-जाने डिजाइनर राजीव सेठी उनसे असहज करने वाला सवाल पूछते हुए नज़र आ रहे है। अपने इस सवाल को लेकर राजीव सेठी अब सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

नीरज चोपड़ा

दरअसल, राजीव सेठी ने नीरज से पूछा गया था कि वह अपनी सेक्‍स लाइफ और ट्रेनिंग में बैलेंस कैसे बनाते हैं। सेठी ने नीरज को ‘सुंदर’ बताते हुए पूछा कि ‘देश के करोड़ों लोग पूछना चाहते हैं तो मैं भी पूछ लेता हूं, ये आपकी जो एथलेटिक ट्रेनिंग है, उसका आपकी सेक्‍स लाइफ से कैसे संतुलन बनाकर रखते हैं आप? मैं जानता हूं बेहूदा प्रश्‍न है मगर इसके पीछे एक बहुत सीरियस क्‍वेश्‍चन है!

राजीव सेठी के इस सवाल पर नीरज चोपड़ा बेहद असहज हो गए और ‘सॉरी सर, सॉरी सर…’ कहने लगे। नीरज ने कहा कि ‘सॉरी बोल दिया… बस इससे ही आप जान सकते हैं।’ फिर भी सेठी नहीं माने और फिर वही सवाल किया। जिसपर इंटरव्यू मॉडरेटर ने कहा कि नीरज इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहते। सेठी ने कहा कि मुझे मालूम था। फिर नीरज कहते नजर आते हैं, ‘प्‍लीज सर! आपके सवाल से मेरा मन तो भर गया है।’

नीरज को असहज करने वाला सवाल पूछने को लेकर सेठी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे है।

Previous article“हमारे सवालों के जवाबदेह आप हैं या जनता”: डिबेट के दौरान ABP न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत पर भड़के BSP नेता, माफी मांगने लगीं पत्रकार
Next articleटीवी केबल ऑपरेटर ‘हैथवे केबल’ ने NDTV इंडिया को अपने लोकप्रिय पैकों से हटाया, रवीश कुमार ने दर्शकों से की ये अपील