“हमारे सवालों के जवाबदेह आप हैं या जनता”: डिबेट के दौरान ABP न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत पर भड़के BSP नेता, माफी मांगने लगीं पत्रकार

0

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं, सभी दल अपनी-अपनी तैयारी में लग गए हैं। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मुद्दे को लेकर हिंदी समाचार चैनल ‘एबीपी न्यूज’ पर एक डिबेट शो का आयोजन किया गया, जिसका नाम था- ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’। इस डिबेट शो में भाजपा, बसपा और सपा नेताओं के साथ-साथ राजनीतिक विशेषज्ञ भी मौजूद रहे। चर्चा के दौरान बसपा नेता डॉक्टर एमएच खान और न्यूज एंकर रुबिका लियाकत के बीच बहस देकने को मिली। बसपा नेता के आपत्ति जताने पर एंकर भी शो में उनसे माफी मांगने लगीं।

रुबिका लियाकत
फाइल फोटो

दरअसल, शो के दौरान एंकर रुबिका लियाकत ने डॉक्टर एमएच खान से बसपा प्रमुख मायावती को लेकर सवाल किया और कहा, “चर्चा अखिलेश यादव की हो रही है, मुलायम सिंह यादव की हो रही है, योगी आदित्यनाथ की हो रही है। बहन जी का नाम मैंने सिर्फ दो बार लिया है। कहां हैं मायावती?” न्यूज एंकर को जवाब देते हुए बसपा नेता ने कहा, “क्या सवाल किया है आपने कि कहां हैं मायावती जी। चार बार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और आप पूछ रही हैं कि कहां हैं वह। क्या सवाल किया है आपने।” न्यूज एंकर ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा, “जी कहां हैं वह? वह तभी दिखाई देती हैं जब वह मुख्यमंत्री होती हैं।”

रुबिका लियाकत की बात पर खान ने कहा, “जब 2022 में मुख्यमंत्री बन जाएंगी, तभी पूछिएगा कि कहां हैं। बन जाएंगी वह और जनता उन्हें मुख्यमंत्री बनाएगी। हमारा संपर्क हो रहा है।” उनकी बात पर रुबिका लियाकत ने सवाल करते हुए कहा, “जनता के बीच वह दिख कहां रही हैं?” न्यूज एंकर ने अपने आसपास मौजूद लोगों से भी पूछना शुरू कर दिया कि क्या उन्हें मायावती कहीं दिख रही हैं। इसपर खान ने एंकर से कहा, आपको नहीं दिख रही है लेकिन जनता को दिख रही है।

रुबिका लियाकत की बात पर बिफरते हुए बसपा नेता ने कहा, “आप बोलने नहीं देंगी अब। ऐसा कीजिए आप ही बोल लीजिए, मैं चुप हो जाता हूं। आपने 10 सेकंड नहीं दिया बोलने के लिए और टोकने लगीं आप। हमारे सवालों के जवाबदेह आप हैं या जनता है।” उनकी इस बात पर रुबिका लियाकत ने कहा, “माफी मांगती हूं खान साहब। मैं आपको नहीं टोकुंगी, लेकिन बस इतना बता दीजिए कि जनता के बीच में आपने उन्हें कितनी बार देख लिया है।”

बसपा नेता ने आगे कहा, “आप कह रही है, विपक्ष बंटा है, लेकिन जनता तो एक है। जनता नहीं बटी हुई है। जनता महंगाई, भ्रष्टाचार सबके साथ एक साथ खड़ी होगी। आप टिकट बंटने तो दीजिए। अभी ऐलान तो होने दिजिए।”

Previous articleएथलीट दुती चंद को ‘बदनाम’ करने के आरोप में न्यूज़ पोर्टल का संपादक गिरफ्तार, ‘अपमानजनक’ और ‘अश्लील कंटेंट’ प्रकाशित करने का आरोप
Next articleVIDEO: राजीव सेठी ने नीरज चोपड़ा से पूछा- सेक्‍स लाइफ और ट्रेनिंग में कैसे बैलेंस रखते हैं? सोशल मीडिया पर भड़के लोग