लाभ के पद मामले में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द कराकर उनके राजनीतिक भविष्य पर ग्रहण लगाने वाले युवा वकील प्रशांत पटेल मुश्किल में फंस सकते हैं। राजदीप सरदेसाई के प्रशांत पटेल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के मानहानि का केस दायर करने की धमकी दी है। बता दें कि प्रशांत पटेल ने कथित तौर पर राजदीप के बेटे को MBBS में एडमिशन मिलने के तरीके पर सवाल उठाए थे।दरअसल, प्रशांत पटेल ने पिछले दिनों कथित तौर पर एक ट्वीट किया था कि, “प्रिय राजदीप सरदेसाई जी, क्या यह सच है कि आपके बेटे इशान को मणिपाल यूनिवर्सिटी के कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज में साल 2013 में एमबीबीएस में मिला दाखिला एनआईआई के कोटे से हुआ गया है, क्या ये दाखिला बिना मेरिट के आधार पर किया गया और इसके लिए नियमों का उल्लंघन कर एक करोड़ रुपये चुकाए गए।”
प्रशांत पटेल के इस ट्वीट से नाराज सरदेसाई अपने बेटे के एडमिशन से जुड़ी कुछ कागजात ट्वीट कर वकील के दावे को फर्जी करार दिया है। सरदेसाई ने आरोप लगाया है कि प्रशांत पटेल उनके बेटे के एडमिशन को लेकर झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने पटेल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी है।
For the Bhakt army of liars: here is my son, a merit rank school topper, medical college admission form. Also marking @TVMohandasPai of Manipal board. Next step 100 crore defamation suit against @ippatel and @TwitterIndia Sad it has reached this but enough is enough. pic.twitter.com/RRbcrfBGVx
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) February 10, 2018
बता दें कि कथित तौर पर प्रशांत पटेल के कुछ पुराने विवादित ट्वीट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे इस ट्वीट की वजह से प्रशांत पटेल मुश्किल में फंस गए हैं। इससे पहले राजदीप सरदेसाई ने प्रशांत पटेल के खिलाफ उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है। राजदीप सरदेसाई का आरोप है कि उनके हवाले से प्रशांत ने फर्जी बयान ट्वीट कर ट्विटर पर शेयर कर किया है।
दरअसल, एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट कपिल नाम के यूजर (खुद को ट्विटर पर AAPtard बताने वाले) ने शेयर किया था। कपिल द्वारा शेयर की गई स्क्रीनशॉट में वकील प्रशांत पी उमराव का एक ट्वीट है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई के हवाले से कहा गया है कि ‘एक हजार हिन्दुओं का कत्ल करो।’ इसके साथ स्क्रीनशॉट में एक वेबसाइट का लिंक दिया गया है।
प्रशांत पटेल के हवाले से राजदीप का यह फर्जी ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की फैल रहा है। लोगों द्वारा बार-बार इस फर्जी ट्वीट को शेयर किए जाने से परेशान राजदीप ने प्रशांत के खिलाफ पुलिस शिकायत करने का फैसला किया। राजदीप सरदेसाई ने इंडिया टुडे के आधिकारिक लेटरहेड पर लिखित में नोएडा के एसपी लव कुमार से शिकायत की है।
बता दें कि प्रशांत पटेल के वायरल हो रहे पुराने ट्वीट में कथित तौर पर उन्होंने पत्रकार राजदीप सरदेसाई के अलावा इस्लाम, मुसलमान, महिलाओं, आरएसएस, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, अभिनेता सलमान खान, फिल्म निर्देशक महेश भट्ट सहित कई तमाम बड़े हस्तियों के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट कर चुके हैं।