लाभ के पद मामले में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द कराकर उनके राजनीतिक भविष्य पर ग्रहण लगाने वाले युवा वकील प्रशांत पटेल इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में हैं। चुनाव आयोग ने प्रशांत पटेल की शिकायत के बाद ही 20 विधायकों को अयोग्य करार देने की सिफारिश राष्ट्रपति को भेजा था।हालांकि, इस बीच कथित तौर पर प्रशांत पटेल के कुछ पुराने विवादित ट्वीट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे इस ट्वीट की वजह से प्रशांत पटेल मुश्किल में फंस गए हैं। वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राजदीप सरदेसाई ने प्रशांत पटेल के खिलाफ उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है। राजदीप सरदेसाई का आरोप है कि उनके हवाले से प्रशांत ने फर्जी बयान ट्वीट कर ट्विटर पर शेयर कर किया है।
Have filed criminal complaint against the twitter handle @ippatel for putting out blatantly fake inciting tweets. Let us see what action @Uppolice and @DelhiPolice now take. Complaint attached. Cc @AnkitLal pic.twitter.com/AF0w2Ut637
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) February 5, 2018
दरअसल, एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट कपिल नाम के यूजर (खुद को ट्विटर पर AAPtard बताने वाले) ने शेयर किया है। कपिल द्वारा शेयर की गई स्क्रीनशॉट में वकील प्रशांत पी उमराव का एक ट्वीट है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई के हवाले से कहा गया है कि ‘एक हजार हिन्दुओं का कत्ल करो।’ इसके साथ स्क्रीनशॉट में एक वेबसाइट का लिंक दिया गया है।
.@sardesairajdeep, is this statement, quoted by this man @ippatel yours? pic.twitter.com/bfP5gPU3ea
— Kapil (@kapsology) February 4, 2018
इसी स्क्रीनशॉट का हवाला देकर आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया रणनीतिकार अंकित लाल ने राजदीप सरदेसाई से इस बारे में सफाई मांगी। उन्होंने लिखा कि ”अगर यह फर्जी है तो आपको (राजदीप) प्रशांत के खिलाफ गलत बयानी के लिए एफआईआर दर्ज करानी चाहिए।”
Can you confirm or deny this @sardesairajdeep?
If it is fake, you must file an FIR against @ippatel for spreading such a false statement. https://t.co/6hfsZphJSz
— Ankit Lal (@AnkitLal) February 4, 2018
इसके जवाब में राजदीप ने लिखा, ”अंकित, क्या आपको वाकई लगता है कि एफआईआर दर्ज कराने से इन लोगों का झूठ फैलाना बंद हो जाएगा। वे जहरीले सिपाही हैं, इन्हें जहर फैलाने के पैसे मिलते हैं।”
Ankit, do you really think filing an FIR will stop these people from spreading lies. They are toxic warriors, paid to spread their poison. https://t.co/EalmVVca2X
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) February 5, 2018
राजदीप के इस ट्वीट पर अंकित ने जवाब देते हुए कहा कि, ”हां, मुझे लगता है कि आपकी चुप्पी से उन्हें मजबूती मिलती है। उन्हें जवाब देने का एक ही तरीका है कि चुप न रहा जाए। शॉट टर्म में यह भले ही खराब आइडिया लगे मगर लंबे समय में इसके सकरात्मक प्रभाव होंगे।”
Yes, I strongly believe that. They get more strength from your silence.
The only way to create a deterrent is not to stay silent. In the short term, it might seem like a bad idea but will have long-term positive repercussions.
— Ankit Lal (@AnkitLal) February 5, 2018
प्रशांत पटेल के हवाले से राजदीप का यह फर्जी ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की फैल रहा है। लोगों द्वारा बार-बार इस फर्जी ट्वीट को शेयर किए जाने से परेशान राजदीप ने प्रशांत के खिलाफ पुलिस शिकायत करने का फैसला किया। राजदीप सरदेसाई ने इंडिया टुडे के आधिकारिक लेटरहेड पर लिखित में नोएडा के एसपी लव कुमार से शिकायत की है।
बता दें कि प्रशांत पटेल के वायरल हो रहे पुराने ट्वीट में कथित तौर पर उन्होंने पत्रकार राजदीप सरदेसाई के अलावा इस्लाम, मुसलमान, महिलाओं, आरएसएस, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, अभिनेता सलमान खान, फिल्म निर्देशक महेश भट्ट सहित कई तमाम बड़े हस्तियों के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट कर चुके हैं।